क्यों जयरामनगर में बढ़ रहा असामाजिक तत्वों का आतंक अवैध कार्य भी हो रहें जमकर ज्वेलरी शॉप में चोरी पुलिस के हाथ खाली पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर में बीते दिनों रात में चोरो नें खूब आतंक मचाया और एक ज्वेलरी शॉप से लाखों का माल पार कर नौ दो ग्यारह हो गए सुबह जब मालिक अपना शॉप खोलने पहुंचे तो शटर टुटा हुआ मिला जिसके बाद मस्तूरी पुलिस कों सुचना दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस नें आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाली तो उनके होस उड़ गए।
नए अवतार में दिखे चोर…
क्षेत्र में पहली बार चोरो नें अपनी पहचान छुपाने के लिए गाउन के साथ बच्चों वाला मुखौटा पहना हुआ था जो सीसी टीवी फुटेज में साफ साफ दिख रहा हैँ वीडियो में 5 लोंग दिख रहें हैँ जिसमे पांचो पहले दुकान के पास आते हैँ और इधर उधर देखते हैँ फिर चालाकी से कुछ लोंग रास्ते पर नजर बनाए रखते हैँ और कुछ ताला तोड़ने में लग जाते हैँ।
लाखों का माल हुआ पार…
ज्वेलरी शॉप के मालिक की माने तो वो रोज शॉप बंद करने से पहले महंगी सोने चांदी के आभूषण कों साथ लें जाता था पर कुछ लाखों का चांदी का आभूषण दुकान में रखा था जिसको चोर बोरे में भर कर छु मंतर हो गए।
पुलिस के हाथ खाली…
अब तक पुलिस चोरो कों पकड़ने में सफल नहीं हुई हैँ हालांकि पुलिस अपने लंबे हाथों कों चोर पक़ड़ने में लगा रही हैँ आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पता साजी कर रही हैँ देखना होगा कब तक ये चोर सलाखों के पीछे पहुंचते हैँ।
जयरामनगर क्षेत्र में बढ़ रहा असामाजिक तत्वों का आतंक…
मस्तूरी का जयरामनगर ब्यापारीक दृष्टिकोण से बड़ी महत्वपूर्ण जगह हैँ यहाँ लोंग दूर दूर से खरीदारी करने पहुंचते हैँ जिसके कारण चोरो का नजर और आतंक यहाँ बढ़ रहा हैँ चुकी यहाँ की दुरी मस्तूरी थाने से लम्बी पडती हैँ ऊपर से रेलवे का फाटक जो लम्बी लम्बी टाइम तक बंद रहता हैँ जिसके कारण ये क्षेत्र चोरो की पहली पसंद बन रही हैँ इस क्षेत्र में इलीगल कार्य भी जमकर हो रहा हैँ जो मस्तूरी पुलिस के लिए एक चुनौती हैँ।