मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसके लिए सभी पार्टियों ने जोरों- शोरों से तैयारियां शुरू कर दी है। इसके साथ ही भाजपा और कांग्रेस नेताओं में बयानबाजियों का दौर जारी है। इसी बीच आज बीजेपी महामंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान आया है, उन्होंने कहा कि वे सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। लेकिन शर्त यह है कि चुनाव लड़ना है या नहीं यह मेरा संगठन तय करेगा।
आपको बता दें कि बीते दिन चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का नोटों की गड्डी के साथ वीडियो वायरल हुआ था, इस मामले को ओपी चौधरी ने खूब उठाया और राज्य सरकार से इन पैसों की जांच कराने की मांग की। जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि नोटों के लेन देन का आरोप किसी ने नहीं लगाया, ओपी चौधरी ऐसे आरोप लगाते रहते हैं, साथ ही सीएम ने कहा था कि MLA रामकुमार यादव के खिलाफ चुनाव लड़ लें तो उन्हें आटे दाल का भाव पता चल जाएगा।
इसी पर अब ओपी चौधरी ने भी पलटवार किया है उन्होंने कहा कि CM की हर चुनौती आशीर्वाद की तरह है, मैं CM भूपेश बघेल खिलाफ भी चुनाव लड़ने को तैयार हूं लेकिन चुनाव लड़ना है यह संगठन तय करेगा।