CG – अस्पताल में बवाल : डिस्चार्ज को लेकर महिला ने किया हंगामा, नर्सिंग स्टाफ ने लगाया ये आरोप……

बिलासपुर। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल ‘सिम्स’ के गायनिक वार्ड में एक महिला नर्स स्टाफ और गार्ड के साथ हाथापाई करने पर उतर आई। एक मरीज को डिस्चार्ज करने को लेकर उसके अटेंडर ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। यह पूरा घटनाक्रम अस्पताल के गायनिक वार्ड का बताया जा रहा है, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों, स्टाफ नर्सों और सुरक्षा गार्ड के साथ बदसलूकी और धक्कामुक्की की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गायनिक वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज को लेकर उसके परिजन अस्पताल प्रबंधन से डिस्चार्ज की मांग कर रहे थे। डॉक्टरों का कहना था कि मरीज की हालत को देखते हुए अभी डिस्चार्ज करना उचित नहीं है और कुछ जरूरी चिकित्सकीय प्रक्रियाएं बाकी हैं। इसी बात को लेकर मरीज के अटेंडर और ड्यूटी डॉक्टरों के बीच पहले बहस हुई, जो बाद में तेज विवाद में बदल गई।
आरोप है कि महिला अटेंडर ने डॉक्टरों से ऊंची आवाज में बात करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। स्थिति बिगड़ते देख जब स्टाफ नर्स और सुरक्षा गार्ड बीच-बचाव के लिए पहुंचे, तो महिला ने उनके साथ भी धक्कामुक्की की और काम में बाधा पहुंचाई। वार्ड में मौजूद अन्य मरीजों और उनके परिजनों में इस घटना के कारण भय और असहजता का माहौल बन गया।
सिम्स अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीज की सुरक्षा और इलाज उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। डॉक्टरों द्वारा डिस्चार्ज से मना करना पूरी तरह से मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत था। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की बदसलूकी या हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।



