महिला एवं बाल विकास विभाग ने बाल दिवस पर बेटियों को दी सशक्तिकरण की सीख ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत प्रतियोगिताओं से बढ़ाया बेटियों का उत्साह…

धमतरी 13 नवंबर 2025/- धमतरी जिले के स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों में बुधवार को कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशन में “बाल दिवस ” बड़े उत्साह से मनाया गया । इसी कड़ी में कार्यक्रम कुरूद ब्लाक के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कोसमर्रा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत “बाल दिवस ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जगरानी एक्का ने बताया कि स्कूल के बालक बालिकाओं के द्वारा “मैं भविष्य में क्या बनना चाहती हूं” एवं “परिवार में बेटियों के अधिकार” व “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ “विषय पर निबंध,भाषण, एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया | कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई । बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया गया|
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जगरानी एक्का महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री महेश मरकाम ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाएं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सखी निवास, शक्ति सदन ,सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181, घरेलू हिंसा, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महतारी वंदन योजना ,सक्षम योजना ,नोनी सुरक्षा योजना , पॉस्को ऐक्ट, बच्चों के अधिकारों, मानसिक स्वास्थ्य,बाल विवाह,चाइल्ड हेल्प लाइन आदि योजनाओं की जानकारी दी गई |
उक्त कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण केन्द्र से जेंडर विशेषज्ञ प्रियंका गंजीर, मिशन वात्सल्य से बाल संरक्षण अधिकारी यशवंत बैस, चाइल्ड लाइन से केस वर्कर भूपेंद्र सिन्हा, स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित थे .