सिंधी समाज की महिलाओं ने समुहबद्ध मनाया गोगडो पर्व
भीलवाड़ा। सिंधी समाज की महिलाओं ने शहर के वीर सांवरकर चौक, नाथद्वारा सराय, सिंधु नगर, शास्त्री नगर सहित अनेक स्थानों पर विभिन्न समूहों में सिंधी समाज का पारंपरिक गोगडो पर्व श्रावण मास की पंचमी तिथि (नाग पंचमी) मनाया गया। मूलचंद बहरवानी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष श्रावण मास की पंचमी तिथि को सिंधी समाज की महिलाओं द्वारा चौथ तिथि को मीठी कोकीयां (मीठी रोटियां) पकाकर पंचमी तिथि (नाग पंचमी) को सुबह सवेरे स्नान ध्यान कर समुहबद्ध होकर क्षेत्र के हरे भरे वृक्ष के नीचे अपने पुत्रों व भाईयों की लंबी उम्र के लिए गोबर से एक कृत्रिम प्रतिमा बनाकर व उसे नए वस्त्र धारण करवाकर उन्हें सिंदूर लगाकर कच्चे दूध व जल के छींटे देकर प्रतिमा को माला पहनाकर व गत रात्रि में पकाए गए मीठे व्यंजनों का भोग लगाकर व दीपक- अगरबती जलाकर भगवान से उनकी लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं। पूजार्चना के दौरान वर्षा सखरानी, हर्षिता विधानी, ज्योति सखरानी, निर्मला भोजवानी, रूकमणि सखरानी, अनामिका बहरवानी, चाँदनी सखरानी, सुनीता नेभवानी, चाँदनी भोजवानी, माया लालवानी, रोमा लखवानी, हेमा मामनानी, हरि भोजवानी, भगवंती भगत, अनिता नेभवानी सहित सिंधी समाज की सेंकड़ों महिलाएं मौजूद थी।