CG – सोन में दिखा नारी शक्ति का भारतीय वीरों के प्रति उत्साह सेना के समर्थन में महिलाओं नें निकाली तिरंगा यात्रा पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी के ग्राम पंचायत सोन में दिनांक 17/05/2025 कों तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यात्रा में भारत माता की जय”हिंदस्तान जिंदाबाद”जय जवान जय किसान”जैसे टाष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नारो की गूंज मुनाई दी। पूरे गांव में देश भक्ति का उत्साह देखने को मिला। तिरंगा यात्रा में ग्राम पंचायत के सभी जन प्रतिनिधि एव प्रधान पाठक शामिल हुए ग्रामीणों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमाटी सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा,”हमारी सेना की वीरता को कोटिश: नमन है। देश के एक करोड़ 40 लाख नागरिक राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ सेना के समर्थन में एकजुट हुए। आपको बताते चलें की यात्रा के दौरान सपू्तों की गाथाएं भी सुनाई गई जिससे युवाओं में देशभक्ति का जोश भर गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच तारा मोती साहू उपसरपंच सचिव व समस्त पंच गणों का योगदान रहा इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।