झारखंड

इनर व्हील क्लब के तरफ से महिलाओं की कार रैली…

इनर व्हील क्लब के तरफ से महिलाओं की कार रैली

झारखंड। ईनर व्हील क्लब ऑफ राँची साउथ के जिला अध्यक्ष आलोकानंदा बक्सी के मार्गदर्शन में आज एक सप्ताह तक चलने वाले “अपराजिता” उत्सव का पहला दिन था। महिलाओं की कार रैली निकाली गई, जिसमें सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के बारे में जागरूकता संबंधी पोस्टर लगाए गए।

कैंसर की रोकथाम के लिए एक टॉक शो का भी आयोजन किया गया। डॉ श्रीमाली सुमी ने महिलाओं और लड़कियों को इस बीमारी से बचाव के तरीके और वैक्सीन के बारे में भी बताया। क्लब की सदस्याओं ने गुलाबी रंग के गुब्बारों और कैंसर की रोकथाम संबंधित स्लोगन लिखे पोस्टर और बैनर से सजी कार, स्कूटी और ऑटो से जगन्नाथ मंदिर से शुरू कर एक रैली निकाली। रैली का समापन साई सिटी पुनदाग के पास हुआ। पूरी रैली में दस कारें और दो स्कूटी के साथ जागरूकता अभियान का प्रथम दिन समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button