CG – सोन में महिला समितियां एक्टिव असामाजिक तत्वों के खिलाफ खोला मोर्चा पीते पिलाते पाए जानें पर कराएँगे कार्रवाई पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//ग्राम पंचायत सोन में सरपंच तारा साहू के द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है जहां सैकड़ो की संख्या में महिला समितियों द्वारा लगातार गांव में सुबह शाम फेरी लगाया जा रहा है यह महिलाएं हाथों में डंडे लिए पूरे गांव की एक चक्कर लगाती है इस दौरान किसी को बैठकर शराब पीते या नशे में धुत्त पाए जाने पर उनको सख्त कार्रवाई करने की बात कहकर समझाते हैं सरपंच तारा साहू बताती है कि गांव में अब पूरी तरह से महिला समितियां एक होकर काम कर रही हैं सभी ने मीटिंग के दौरान यह बात एकजुट होकर कहा है कि गांव में किसी भी असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी प्रकार की हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो समझाने पर समझ गया उस पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होगी पर जो समझाने के बावजूद गांव में अशांति फैलाने का प्रयास करेगा उनको वह पंचायत लेवल पर दंडित करेंगे या कानूनी कार्रवाई भी कराएँगे इन सब के पीछे गांव में शांति व्यवस्था स्थापित करना ही एक मात्र उद्देश्य है सरपंच तारा साहू बताती है कि वह सरपंच पैसा कमाने के लिए नहीं बनी है बल्कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने और गांव के उन्नति के लिए वह सरपंच बनाई गई है लोगों ने उनको गांव के विकास के लिए वोट दिया था सरपंच बनाया है जिसको ध्यान में रखते हुए सरपंच तारा साहू लगातार गांव के विकास के लिए गाँव में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए मेहनत कर रही है ऐसा नहीं है कि वह अकेले गांव में शांति व्यवस्था स्थापित करने निकली है उनके साथ पूरे गांव की महिलाएं खड़ी हुई है उन्होंने आगे बताया कि कुछ लोग डेरा में अवैध शराब का गोरख धंधा भी कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने शिकायत भी किया हुआ है और पुलिस आबकारी दोनों मिलकर लगातार अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई भी कर रहे हैं हालांकि अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं जो शराब बेचना बंद नहीं किए हैं जिनका विरोध महिला समिति लगातार कर रही है।