अन्य ख़बरें

मजदूरों, किसानों के लिए निराशाजनक बजट,,, कमल बांधे

रायपुर
राज्य सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा लाया गया बजट को लेकर भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष कमल बांधे ने बजट पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह बजट किसानों मजदूरों युवाओं महिलाओं कर्मचारीयों के लिए ठगने लूटने वाला बजट है, जिसमें झुनझुना और मुंगेरीलाल के सपनों के अलावा कुछ भी नहीं है, यह बजट प्रदेश की ढाई करोड़ जनता के साथ धोखा है छलावा है प्रदेश की शिक्षित युवा बेरोजगार साथियों को उम्मीद था कि इस बार सरकार विशेष ठोस योजना लाकर बजट में शामिल कर लाखों युवाओं का सपना साकार करेगा परंतु यह बजट निराशा और हताशा जनक है माता बहनों , मजदूर किसानों के लिए कुछ खास नहीं है प्रदेश के लाखों शिक्षित बेरोजगार साथी नौकरी काम की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं और सरकार चैन की मुद्रा में सो रहा है, ना सरकारी भर्तियों में तेजी लाने ठोस पहल की घोषणा हुआ है और नहीं नई नौकरियों की घोषणा हुआ है, पूरा प्रदेश में अध्ययन अधिकांश उद्योगों में मजदूरों की हक अधिकार का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है सुरक्षा व्यवस्था का उचित प्रबंध है नहीं होने के कारण कई दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रहा है प्रदेश के उद्योगों में 80% स्थानीय लोगों को कम पर रखना सुरक्षा मुहैया कराने का आवश्यक प्रबंध करने सहित मजदूर संबंधित कानून लाकर मजदूरों को काम और पेमेंट की गारंटी वाला कानून लाने की उम्मीद था जो कि पूरा नहीं हुआ प्रदेश की लाखों महिलाएं महंगाई से त्रस्त हैं गैस सिलेंडर की कीमत कम करने का अनुमान था लेकिन सरकार ने इस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया और शराब की कीमत कर दिया गया है, काम रोजगार को बाय-बाय,,,
और सस्ता दारू पियो सांय सांय,,,
किसानों को लेकर भी सरकार की नीति नियम ठीक नहीं है किसानों को समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की उम्मीद था खाद बीज बिजली पर सब्सिडी देना था सिंचाई योजना बांध पर विशेष कार्य योजना लाना था परंतु कोई ध्यान नहीं दिया गया वर्षों से मांग किया जा रहे फूड प्रोसेसिंग यूनिट की मांग को भी नहीं किया गया इस प्रकार सरकार का बजट किसानों मजदूरों के लिए निराशाजनक बजट है,,

Related Articles

Back to top button