CG – ग्राम कुल्दाडिही में एक दिवसीय कोया पुनेम व सामाजिक व्यवस्थाओ पर कार्यशाला का हुआ आयोजन…

ग्राम कुल्दाडिही में एक दिवसीय कोया पुनेम व सामाजिक व्यवस्थाओ पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
केशकाल/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पीढ़ापाल के आश्रित ग्राम कुल्दाडिही स्थित प्राथमिक शाला भवन में सोमवार को ग्रामीण स्तरीय एक दिवसीय कोया पुनेम व सामाजिक व्यवस्थाओं पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अपने व्यवस्था को जानने की ओर ग्रामीण स्तरीय कार्यशाला जिसमें गांव की नार्र व्यवस्था, गोत्र व्यवस्था, विज्ञान भारत के इतिहास, मानव उत्पत्ति कोया पूनेम के तथ्यों का उजागर बोली भाषा रिति निति को लेकर मास्टर ट्रेनर युवा प्रभाग बड़े राजपुर के संरक्षक जगत मरकाम ,सोमनाथ नेताम, दिलीप नेताम, अमर मंडावी, अनित मंडावी ने दिया इस एकदिवसीय कार्यशाला मे यह कार्यशाला ग्रामीण विकास और सामाजिक व्यवस्था संस्कृति परंपरा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए जाएगी जिसमें सभी युवा प्रभाग के सदस्य सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।