छत्तीसगढ़

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर लखनपुर मंडल में कार्यशाला आयोजित लखनपुर।

Workshop organized in Lakhanpur division regarding Seva Pakhwada program Lakhanpur.


((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस दौरान स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, मैराथन दौड़ और प्रबुद्ध जन सम्मेलन जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इसी क्रम में लखनपुर मंडल में सेवा पखवाड़ा की तैयारी को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और भाजपा के महापुरुषों के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केसरी ने कार्यकर्ताओं को सेवा पखवाड़ा के महत्व और उसकी सार्थकता पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस हमें सेवा और समर्पण का संदेश देता है। प्रत्येक कार्यकर्ता को इस पखवाड़े के हर कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभानी होगी।”वहीं, पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष निश्चल प्रताप सिंह देव ने मंडल एवं बूथ स्तर पर होने वाले विभिन्न आयोजनों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि “सेवा पखवाड़ा केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण की दिशा में योगदान है।”
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत जानकारी दी और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि बूथ स्तर तक सेवा पखवाड़ा के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाया जाए।कार्यक्रम का आभार भाजपा वरिष्ठ नेता दिनेश गुप्ता ने किया ।कार्यक्रम में  मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता दनेश गुप्ता रवि अग्रवाल, राकेश अग्रवाल,दिनेश बारी, बृजकिशोर पाण्डे,,सुरेश जयसवाल, सुरेश साहू,प्रदीप गुप्ता,कामेंद्र राजवाड़े, सत्यनारायण साहू,मोहपाल राजवाड़े, विनेश खलखो श्रीमति मति बाई, चंदन सिंह, रजवाड़े, अवधेश यादव, शिवराज सिंह, सुरेश साहू, सचिन बंसल महेश्वर राजवाड़े, सत्यनारायण साहू, राहुल अग्रवाल,कामेश्वर राजवाड़े, अमित बारी, चेतन राजवाड़े,, रामसागर साहू, यतेन्द्र पाण्डेय, गौरी साहू, मैनेजर सिंह, महोदर  सोनवानी, नरेश सोनवानी,कुश सिंह, राजेंद्र सिंह, लालजीत पैकरा, बुधन सिंह , पसीन्दर राजवाड़े,संतोष यादव, चेतन राजवाड़े, घरभरन राजवाड़े,प्रभु सिंह, माखन सिंह,मुकेश ठाकुर, बुधन सिंह, अजयकांत गुप्ता, पप्पू सोनवानी, रंजीत दास, जयराम राजवाड़े,, मनोरंजन गुप्ता, अभिमन्यु , केशव सिंह, मोहन दास, गोविंद राम,अमर साय राजवाड़े ,मंडल के कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।कार्यशाला में मंडल पदाधिकारी, शक्ति  केंद्र प्रभारीबूथ स्तर के कार्यकर्ता तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button