CG – तोकापाल ब्लॉक के सिंगनपुर में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया…

तोकापाल ब्लॉक के सिंगनपुर में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया
जगदलपुर। सिंगनपुर घाटधनोरा कोण्डालूर पंचायत के लोग एक साथ मिलकर पुरे 10 गाँव के लोगों ने एकसाथ मिलकर बड़े ही धुमधाम के साथ ही सास्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसका भरपूर आनद लिया गया।
छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने सभी लोगों का मनमोह लिया, सभी गाँव के देवी देवता का सेवा अर्जी के पश्चात देव भ्रमण का कार्यक्रम व युवाओं के द्वारा बाईक रैली का भी आयोजन किया गया था जो जनजागृति के तौर पर निकाला गया था।
इस शुभ अवसर पर माटी पुजारी, जयराम मौर्य, सुभाष कश्यप, चिन्ता मणी मौर्य, भिमा मौर्य, नड़गू मौर्य, जगदीश कश्यप, मैतर कश्यप, केशव बघेल, लछमन बघेल, मनी मौर्य, रामु बघेल, समलू कश्यप बलीराम कश्यप, जयराम कश्यप, गोविन्द कश्यप, आयतू कश्यप, अलेख, और बड़ी संख्या में ग्रामीण व समाज के लोग उपस्थित रहें।