जयनगर में बिंझिया सामाज के द्वारा हर्षोल्लास के साथ से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस।
World Tribal Day was celebrated with great enthusiasm by the Binjhiya community in Jaynagar.
((नयाभारत सितेश सिरदार:–
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त दिन शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे बिश्रामपुर के जयनगर बिंझिया सामुदायिक भवन में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व आदिवासी दिवस को मनाने के लिए समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए। छत्तीसगढ़ महतारी,भगवान गोपाल राय वह मां सरस्वती जी के छाया चित्र के समक्ष दीप जलाकर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,इस अवसर पर समाज के लोगों ने पारंपरिक सामाजिक गीतों और नारे के साथ-साथ जयनगर में एकत्रित हुए विश्व आदिवासी दिवस में शामिल लोगों ने आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करते हुए गीतों के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। इस आयोजन में समाज की एकता, संस्कृति और परंपराओं का प्रदर्शन किया गया। स्वागत के बाद जलपान की व्यवस्था की गई थी,कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने विश्व आदिवासी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह दिवस आदिवासी समुदायों की संस्कृति, परंपराओं और योगदान को पहचानने और सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। इस दौरान बिंझिया सामाज के लोग कार्यक्रम में काफी संख्या में उपस्थित रहे।