कुँवरपुर का ग्रामीण युवक यश विश्वकर्मा बना मिस्टर कोरबा छत्तीसगढ़,जिले सहित क्षेत्र का बढ़ाया मान,पिता का सपना धीरे धीरे हो रहा पूरा।
Yash Vishwakarma, a rural youth from Kunwarpur became Mr. Korba Chhattisgarh, increased the honor of the district and the region, father's dream is slowly getting fulfilled.*
लखनपुर सितेश सिरदार:-छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले यश विश्वकर्मा अपने सपने को पूरा करते हुए मिस्टर कोरबा छत्तीसगढ़ का खिताब हासिल कर जिले सहित क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। मिस्टर कोरबा छत्तीसगढ़ बनने पर परिवारजनों सहित शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है,इसका आर्गेनाईजर अंजू कुर्रे व जागृति फ़ाउंडेशन के द्वारा प्रत्येक वर्ष रायपुर बिलासपुर सहित कई जिलों में कार्यक्रम आयोजित किया जाता था। इस बार यह प्रतियोगिता कोरबा पालम मॉल में कार्यकर्म का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ के 16 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया थे। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली यस विश्वकर्मा को मिस्टर कोरबा छत्तीसगढ़ बनाया गया,और उन्हें बधाई शुभकामनाएं दिए। मिस्टर कोरबा छत्तीसगढ़ बने यश विश्वकर्मा रहने वाले सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम कुंवरपुर का निवासी हैं। वह शुरू से ही फेशन शो व डांस करने मे माहिर लड़का था,पहली बार फेशन शो में भाग लिया और खिताब अपने नाम किया, इस प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागी भाग लिए थे, इस प्रतियोगीता में यश विश्वकर्मा ने अपने सपने को पूरा करते हुए मिस्टर कोरबा छत्तीसगढ़ का खिताब अपने नाम किया जिसे लेकर उनके पिता मोती लाल माता संतोषी और परिवार सहित जिले का नाम रोशन किया है। इस खिताब का श्रेय यश विश्वकर्मा मिस्टर कोरबा छत्तीसगढ़ ने परिवारवालों पिता मोतीलाल विश्वकर्मा माता संतोषी विश्वकर्मा व विगत माह पूर्व मिसेज छत्तीसगढ़ 2025,रॉयल फेस ऑफ छत्तीसगढ़,मिसेज बिलासपुर 2025 का विनर बनी रेखा सिंह को दिये,साथ मे यश विश्वकर्मा ने या भी कहा की इन लोग मेरा मिस्टर छत्तीसगढ़ कोरबा बनने में बहुत सपोर्ट किये,।