CG – परीक्षा के तनाव को दूर करने हायर सेकेंडरी स्कूल तितरगांव में योग साधना शिविर का आयोजन…
परीक्षा के तनाव को दूर करने हायर सेकेंडरी स्कूल तितरगांव में योग साधना शिविर का आयोजन
जगदलपुर। आगामी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए छात्र-छात्रा के जीवन में परीक्षा से होने वाले तनाव को दूर करने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तितरगांव की प्राचार्य श्रीमती वंदना भदोरिया की पहल पर आज योग वेदांत सेवा समिति के सहयोग से प्रातः 10 बजे साधना केंद्र के गुरु के द्वारा स्कूल के समस्त छात्र छात्रा को योग साधना के माध्यम से संगीत के माध्यम से परीक्षा के तनाव को कैसे दूर किया जाता है बताया गया तथा किस प्रकार किया जाता है यह भी दिखाया गया।
इसी के साथ आगामी 14 फरवरी को मातृ पितृ दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इस दिवस को भव्य रूप से किस प्रकार मनाया जाए यह भी छात्रों को बताया गया योग साधना के माध्यम से परीक्षा कीटनाओं को दूर करने की क्रिया पर बच्चों ने उत्साह पूर्व भाग लिया तथा इसे निरंतर करने की बात बच्चों ने कही।
इस अवसर पर संस्था के व्याख्याता सावित्री कश्यप, पुष्पलता मसीह, गजेंद्र श्रीवास्तव, निशा भदोरिया, खुशबू चेरपा, सरिता कश्यप, नमिता खरांशु ,अपर्णा राजपूत, रितु सिंह, चंद्रिका सिंह राज, बेबी रानी महापात्र, निशा विश्वकर्मा, नीलम झा, रूपा यादव, अभिषेक सिंह, आशीष साहू, सुरभि वाजपेई, डिकेश साहू आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।