छत्तीसगढ़

CG – ग्राम पंचायत सांवरा में यंगस्टार सांवरा ग्रूप ने आयोजित किये वॉलीबॉल का सानदार प्रतियोगिता…

ग्राम पंचायत सांवरा में यंगस्टार सांवरा ग्रूप ने आयोजित किये वॉलीबॉल का सानदार प्रतियोगिता

जगदलपुर। ग्राम पंचायत सांवरा में प्रति वर्ष वॉलीबॉल, क्रिकेट, कबड्डी का प्रतियोगिता आयोजित होता है । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जहां कहीं ग्रामों के युवा खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया बहुत ही सुंदर कयह प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। आज ग्राम पंचायत सांवरा, छमापुर, अलनार , ठलनार, बिंजोली, गोटिगुड़ा, बकावंड, सांवरा बी टीम, आदिवासी पारा, मंगनार, छतोड़ी के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के अध्यक्षता कर रहे कृष्णा बघेल ने कहा कि यह प्रतियोगिता दो दिवसीय है जहां आज हम अलग-अलग जगह से आए खिलाड़ियों का स्वागत एवं खेल का आयोजित किया इसके पश्चात जिस जिस ग्राम के खिलाड़ी जीते कल फाइनल मैच खेला जाएगा।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन महासंघ के बस्तर जिला उपाध्यक्ष भुवनेश्वर कश्यप ग्राम पंचायत सरपंच आसमती बघेल,उपसरपंच विकास गुप्ता, पारेश्वर कश्यप, गोलू सोनवानी, आकाश सोनवानी, धनेश्वर बघेल,रवि कुमार नागेश, दिनेश देवांगन, कृष्णा बघेल, यूराज, अलग-अलग जगह से आए हुए खिलाड़ी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button