छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत खपरी (ओ.) में सीसी रोड निर्माण कार्य भूमि पूजन के कार्यक्रम शामिल हुए युवा कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा में इस बार विधायक दिलीप लहरिया ने हर गांव के ग्रामीणो की समस्या को अपनी समस्या समझकर त्वरित कार्रवाई की है और इसका असर भी अब दिख रहा है क्षेत्र में ऐसा कोई भी गांव नहीं है जहां इस बार विकास कार्य न हो रहा हो ऐसा एक भी गांव नहीं है जो विकास कार्य के नाम पर अछूता रह गया हो लगातार अपनी प्रयासों से विधायक दिलीप लहरिया क्षेत्र के हर गांव की समस्याओं को विधानसभा से लेकर उच्च अधिकारियों तक उठा रहे हैं जिसके फल स्वरुप समस्या जल्द से जल्द दूर हो रही है और तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र के ग्राम-पंचायत खपरी (ओ.) में विधायक दिलीप लहरिया के अथक प्रयासों से नोहर के घर से सोसायटी भवन तक। 15.22 लाख रूपये की लागत राशि से स्वीकृत सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया विधायक दिलीप लहरिया अपने व्यस्त कार्यक्रम सेड्यूल के चलते यहां उपस्थित ना हो सके पर इस अवसर पर अरविंद लहरिया प्रदेश संयोजक छत्तीसगढ़ प्रदेश अनु.जाति विभाग,गिरिज कुमार गोंड सरपंच, हरिप्रसाद कांत उपसरपंच,धनंजय एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि गण ग्राम-पंचायत खपरी (ओ.) के समस्त ग्रामवासी भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button