युवा नेता ज्वाला बंजारे जनहित की मुद्दों को लेकर पहुंच रहे जनता के बीच जनपद सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 17 से कर रहे हैं दावेदारी पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत से जनपद सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 17 से युवा ऊर्जावान शिक्षित सुयोग्य सरल सहज प्रत्याशी ज्वाला बंजारे जो क्षेत्र में गुरु जी के नाम से भी जाने जाते हैं पेसे से शिक्षक हैं जो क्षेत्र में पैराशूट नेताओं से परेशान होकर राजनीति में उतर चुके हैं और लोगों से एक बार जीत दिलाने का अपील कर रहे हैं वे बताते हैं कि चुनाव आते ही पैराशूट नेता क्षेत्र में उतर जाते हैं और चुनाव तो जीत जाते हैं पर चुनाव जितने के बाद 5 साल तक नदारत हो जाते हैं क्षेत्र को बदहाली में छोड़कर यह अपने-अपने जेब भरने में लग जाते हैं जिसके कारण क्षेत्र का विकास पिछले कई वर्षों से रुका हुआ है और लोगों को अपनी मूलभूत सुविधाओं अधिकारों के लिए भी जूझना पड़ रहा है इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर ज्वाला बंजारे इस बार चुनाव मैदान में उतरे हैं और डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान वे इस बात को बार-बार दोहरा रहे हैं कि इस बार लोकल युवा को मौका देकर अपने क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करें ऐसे नेता को बिल्कुल न चुने जो पैराशूट जैसे होते हैं चुनाव में आते हैं और चुनाव जीतकर भाग जाते हैं ऐसे प्रत्याशी को चुने जो आप सब के बीच रहता हो दुख सुख में आपके साथ खड़ा रह सके आसानी से मिल जुल सकी बात करने में डर न लगे गुड्डा बदमाश ना हो ज्वाला बंजारे बताते हैं कि अगर वे चुनाव जीते तो उनका फोकस शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी सड़क जैसे समस्याओं पर होगा क्योंकि उनके क्षेत्र में यह समस्या पिछले कई वर्षों से बना हुआ है इस पर किसी प्रकार का सुधार नहीं हो रहा है इन्ही समस्याओं को लेकर भी जनता के बीच पहुंच रहे हैं अब देखना होगा की ज्वाला की बातों को ग्रामीण कितनी समझ पाते हैं और ज्वाला मतदाताओं को अपनी ओर इन मुद्दों को लेकर कितना समझा पाते हैं इन सब के बीच ज्वाला कों ग्रामीण अपनी वोट देकर जित दिलाते हैं या नहीं यह भी देखने लायक बात होंगी।