CG – शिक्षा विभाग की जोन स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक मस्तूरी में संपन्न..स्कूल के बच्चों के हित को ध्यान में रख कर कार्य करने बी.ई.ओ.नें दिया हिदायत पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर के निर्देशानुसार विकास खंड मस्तूरी में शिक्षा विभाग के जोन स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक मस्तूरी जोन का सेजेस मस्तूरी में विकास खंड शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन के अध्यक्षता में आहुत की गई।
इस जोन स्तरीय समीक्षा बैठक में संकुल दर्रीघाट, लिमतरा हिर्री,गतौरा जयरामनगर,एरमसाही,बालक मस्तूरी,कन्या मस्तूरी के सभी शासकीय अशासकीय स्कूल के संस्था प्रमुखों को बुलाया गया था। बैठक में 108 प्राचार्य,सीएसी,प्रधान पाठक,शिक्षक शामिल हुए। बैठक मे शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं जैसे यू डाइस,अपार आईडी,आधार अपडेशन,एम डी एम, छात्रवृत्ति,पाठ्य पुस्तक,गणवेश,सायकल,तिमाही/छमाही परीक्षा, मिशन 90+ निरीक्षण,शिक्षक गुणवत्ता,शिक्षकों के उपस्थिति,व्यवहार,शराब पीकर शाला आने एवं अनुचित आचरण करने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी गई,शाला समय सहित विभिन्न योजनाओं पर बी ई ओ शिवराम टंडन एवं बीआरसीसी सूरज कुमार क्षत्री के द्वारा चर्चा किया गया साथ ही आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।
बैठक मे प्रमुख रूप से बी ई ओ,ए बी ई ओ, बीआरसीसी के साथ ही प्राचार्य दर्रीघाट बालक मस्तूरी,कन्या मस्तूरी,जयरामनगर,गतौरा , सीएसी संकुल दर्रीघाट,लिमतरा,हिर्री,गतौरा,जयरामनगर,एरमसाही, बालक मस्तूरी,कन्या मस्तूरी सहित उक्त संकुल के सभी शासकीय अशासकीय स्कूल के संस्था प्रमुखों उपस्थित रहे।




