मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG – कांस्टेबल की मौत : दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हुआ जवान, पुलिस की गाड़ी के चपेट में आने से कांस्टेबल की मौत, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस…..

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में एक कांस्टेबल की सड़क हादसे में जान चली गई है। जवान का नाम उमेश कुर्रे बताया जा रहा है। घटना सारंगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। सरकारी पुलिस वाहन की चपेट में आकर एक कांस्टेबल की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक जवान एसपी आफिस में वायरलेस विभाग में पदस्थ था। सारंगढ़ पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे की जानकारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जवान की मौत का ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक सारंगढ़ एसपी कार्यायल के वायरलेस विभाग में आरक्षक उमेश कुर्रे की पोस्टिंग थी। बताया जा रहा है कि आरक्षक कोतवाली थानांतर्गत सारंगढ़ पेट्रोल पंप के पास था। इसी दौरान पुलिस के सरकारी वाहन की चपेट में वह आ गया।

बताया जा रहा है कि पुलिस वाहन की चपेट में आने के बाद गंभीर रूप से घायल जवान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

जनता कांग्रेस मुक्ति मोर्चा नेताओं ने किया गुरु घासीदास एवं संजय नगर वार्ड का दौरा…

जनता कांग्रेस मुक्ति मोर्चा नेताओं ने किया गुरु घासीदास एवं संजय नगर वार्ड का दौरा।

संभागीय अध्यक्ष नवनीत ने कहा – हम निभाएंगे अपनी जिम्मेदारी पर विकास के लिए जनता की भूमिका हर स्तर पर जरूरी है

जगदलपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर लगातार जगदलपुर के विभिन्न वार्ड दौरे दौरान आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संभागीय अध्यक्ष एवं मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद ने स्थानीय गुरु घासीदास वार्ड एवं संजय नगर दोनों वार्डो का दौरा किया एवं वहां जन चौपाल लगाकर वार्ड वासियों से मुलाकात कर उनसे चर्चा की गई।

इस जन चौपाल और दौरे को लेकर चाँद ने कहा कि विकास चाहे शहर का हो या वार्ड का जनता को जागरूकता के साथ अपनी भूमिका निभाने का अवसर मिलना चाहिए चुनाव के बाद जनप्रतिनिधि उनके संपर्क में रहे ऐसे जनप्रतिनिधि और नेता से ही जनता जुड़ती है और उनके बीच जागरूकता भी फैलती है।

गुरु घासीदास वार्ड वासियों ने इस अवसर पर उनका स्वागत किया एवं गुरु घासीदास वार्ड में व्याप्त समस्याओं के साथ विकास के मुद्दे पर भी खुलकर चर्चा की और कहा कि बात विकास की है तो वह सब साथ हैं परंतु वार्डों की समस्या का निराकरण होना चाहिए ।वही संजय नगर वार्ड में जनता कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष ने जन चौपाल लगाया और लोगों से सीधी बातचीत कीजहां वार्ड वासियों ने साफ सफाई राशन पेंशन शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसे विषयों पर अपनी बात रखी।

इस दौरान, मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी के रूप में, कृष्णा, नीलकंठ दास, मेहताब सिंह, धन सिंह बघेल, संगीता सरकार, प्रिया यादव, किरण नाग, श्रद्धा कुमरे, संतोष सिंह, रॉडरिक सोम, आदि एवं बहुत आज संख्या में कार्यकर्ता व वार्ड वासी उपस्थित थे।

भालू के हमले से एक की मौत दो घायल जंगल में लकड़ी इकठ्ठा करने गया था ग्रामीण पढ़े पूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक भालू ने एक व्यक्ति और उसके बेटे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. वन अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. वन अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को कोरार वन रेंज के अंतर्गत डोंगरकट्टा गांव के पास एक पहाड़ी पर हुई. उन्होंने बताया कि भालू ने सबसे पहले सुकलाल दर्रो (45) और अज्जू कुरेती (22) पर हमला किया, जब वे जैलनकासा पहाड़ी पर जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने गए थे.

उन्होंने बताया कि दर्रो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुरेती गंभीर रूप से घायल हो गया. अधिकारी ने बताया कि वन और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान एक वन अधिकारी पर भी भालू ने हमला किया.

जब वनकर्मी और स्थानीय लोग दर्रो के शव को हटा रहे थे, तो जानवर ने फिर से हमला कर दिया, जिससे दर्रो के पिता शंकर दर्रो की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हमले में वन रक्षक नारायण यादव के हाथ में भी चोटें आईं. अधिकारी ने बताया कि बाद में अधिकारियों ने जंगल से शवों को हटाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया.

गतिविधियों पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में वन कर्मियों को तैनात किया गया है तथा ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सलाह दी गई है.

CG – आम स्थान जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर बसंतपुर पुलिस का एक्शन, 07 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये, 10,230 /- रूपये नगदी 52 पत्ती ताश एवं एक प्लास्टिक बोरा बरामद…

आम स्थान जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर बसंतपुर पुलिस कार्यवाही।

07 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये।

सब्जी मण्डी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही।

10,230/रूपये नगदी 52 पत्ती ताश एवं एक प्लास्टिक बोरा बरामद।

जुआ एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही।

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग भा0पु0से0 के मार्गदर्शन में बसंतपुर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज थाना बसंतपुर पुलिस के द्वारा 07 जुआड़ियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करने में सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना बसंतपुर को सूचना प्राप्त हुआ था। कि सब्जी मण्डी, राजनांदगांव में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा सब्जी मण्डी में घेराबंदी कर दर्शित स्थल पर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मौके पर 07 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये जिनसे पूछताछ करने पर जिन्होंने अपना-अपना नाम अमित यादव पिता सुनील यादव उम्र 39 साल निवासी क्लब चौक बसंतपुर, थाना बसंतपुर, राहुल बघेल पिता स्व0 रमेश बघेल उम्र 29 साल निवासी क्लब चौक राजनांदगांव, थाना बसंतपुर, नरसिंह यादव पिता मेघनाथ यादव उम्र 40 साल निवासी बसंतपुर क्लब चौक थाना बसतपुर, लोकेश यादव पिता ईश्वर यादव उम्र 19 साल सा0 क्लब चौक बसंतपुर, गजानंद साहू पिता गुलाब साहू उम्र 40 साल सा0 क्लब चौक थाना बसंतपुर, देवेश साहू पिता लोकेश साहू उम्र 23 साल सा0 कमला कॉलेज के पास राजनांदगांव थाना बसंतपुर एवं कुलदीप यादव पिता नरेश यादव उम्र 27 साल निवासी बसंतपुर क्लब चौक थाना बसंतपुर का होना बताये जिनके पास एवं फड से नगदी रकम 10230/रूपये, ताश के पत्ते एवं एक प्लास्टिक बोरा बरामद कर जप्त किया गया।

उक्त 07 आरोपियों के विरूद्व थाना बसंतपुर में धारा छ0ग0 जुआ प्रतिशेध अधिनियम की धारा 03 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।

नाम आरोपी :-

01. अमित यादव पिता सुनील यादव उम्र 39 साल निवासी क्लब चौक बसंतपुर, थाना बसंतपुर,

02. राहुल बघेल पिता स्व0 रमेश बघेल उम्र 29 साल निवासी क्लब चौक राजनांदगांव, थाना बसंतपुर,

03. नरसिंह यादव पिता मेघनाथ यादव उम्र 40 साल निवासी बसंतपुर क्लब चौक थाना बसतपुर,

04. लोकेश यादव पिता ईश्वर यादव उम्र 19 साल सा0 क्लब चौक बसंतपुर,

05. गजानंद साहू पिता गुलाब साहू उम्र 40 साल सा0 क्लब चौक थाना बसंतपुर,

06. देवेश साहू पिता लोकेश साहू उम्र 23 साल सा0 कमला कॉलेज के पास राजनांदगांव थाना बसंतपुर

07. कुलदीप यादव पिता नरेश यादव उम्र 27 साल निवासी बसंतपुर क्लब चौक थाना बसंतपुर

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी / कर्मचारी :-

निरी0 . एमन साहू उनि0 प्रमोद श्रीवास्तव, प्र0आर0 विनोद जाटव, दीपक जायसवाल , आरक्षक प्रवीण मेश्राम, मोहसीन खान, लक्ष्मण टण्डन, अतहर अली, जामिन्द्र वर्मा

CG Police Transfer ब्रेकिंग : SI, ASI समेत 57 पुलिसकर्मियों के तबादले, एसएसपी ने जारी की सूची, जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कई थानों के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में बदलाव किया है। सूची में 8 एसआई, 13 सहायक उप निरीक्षक, 16 हेड कांस्टेबल और 20 आरक्षकों के नाम शामिल है।

नीचे देखें सूची…


महा कुंभ के विषय में जानते है वास्तु शास्त्री डॉ सुमित्रा से क्या केवल स्नान पर्याप्त है ?…

महा कुंभ के विषय में जानते है वास्तु शास्त्री डॉ सुमित्रा से क्या केवल स्नान पर्याप्त है ?

डॉ सुमित्रा अग्रवाल
यूट्यूब वास्तु सुमित्रा
कोलकाता

कोलकाता। महा कुंभ हर १२ वर्ष में चार तीर्थस्थलों में से किसी एक पर आयोजित होता है: प्रयागराज (इलाहाबाद), हरिद्वार, उज्जैन, और नासिक। इसकी गणना ग्रहों की विशेष स्थितियों और ज्योतिषीय योगों के आधार पर होती है।

इस बार (२०२५ में) महा कुंभ प्रयागराज में हो रहा है क्योंकि ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार कुंभ पर्व का आयोजन तभी होता है जब बृहस्पति (गुरु) मेष राशि में और सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं। यह विशेष संयोग इस बार प्रयागराज में बन रहा है।

शिव पुराण और नारद पुराण में उल्लेख :

शिव पुराण के अनुसार, प्रयागराज को तीर्थराज कहा गया है और इसे सबसे पवित्र स्थान माना गया है। यहाँ स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। कुंभ स्नान को आत्मा की शुद्धि और देवताओं की कृपा प्राप्त करने का साधन बताया गया है।

नारद पुराण में कहा गया है कि कुंभ में स्नान करने वाले व्यक्ति को अश्वमेध यज्ञ के समान फल प्राप्त होता है। नारद पुराण के अनुसार, कुंभ पर्व में प्रयागराज का विशेष महत्व है क्योंकि यह गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर स्थित है, जो तीर्थों का राजा है।

इन पुराणों में यह भी बताया गया है कि कुंभ पर्व में देवता और ऋषि-मुनि अदृश्य रूप से इस पवित्र स्थल पर आते हैं और वहां का वातावरण दिव्य हो जाता है।

क्या केवल स्नान पर्याप्त है ?

सिर्फ स्नान करना भी लाभकारी है, परंतु यदि इसे आध्यात्मिक अनुशासन, ध्यान, और जप के साथ किया जाए, तो इसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है। २१ दिनों तक “ॐ नमः शिवाय” का जप या अन्य धार्मिक अनुष्ठान कुंभ के आध्यात्मिक लाभों को और गहरा करने के लिए किए जाते हैं।

२१ दिन का महत्व :

आध्यात्मिक शुद्धि: २१ दिन तक किसी मंत्र का जप करने से मन और आत्मा शुद्ध हो जाते हैं, और यह व्यक्ति को कुंभ स्नान के लिए तैयार करता है।
यह स्नान को केवल बाहरी प्रक्रिया न बनाकर आंतरिक शुद्धि का भी माध्यम बनाता है।

शिव-शक्ति का आह्वान: “ॐ नमः शिवाय” का जप भगवान शिव का आह्वान करने का सबसे सरल और शक्तिशाली तरीका है। इससे व्यक्ति के जीवन में शांति और सकारात्मकता आती है।

क्या करना चाहिए ?

यदि आप कुंभ स्नान का अधिकतम लाभ चाहते हैं :

स्नान से पहले २१ दिनों तक “ॐ नमः शिवाय” या अपने ईष्ट मंत्र का जप करें।
साधना के दौरान सात्विक आहार और संयमित जीवनशैली अपनाएं।

स्नान से पहले ध्यान करें और प्रार्थना करें कि यह स्नान आपको शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक शुद्धि प्रदान करे।

कुंभ का असली महत्व केवल शारीरिक स्नान में नहीं, बल्कि आत्मिक शुद्धि और ईश्वर के प्रति समर्पण में है।

लुंडरा विधायक मिंज ने किया स्कूल भवन का लोकार्पण।

लखनपुर सितेश सिरदार:-विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा कुन्नी मंडल के ग्राम पंचायत कुसू में शासकीय प्राथमिक शाला कुसूपारा एवं स्कूल भवन बरपारा कुसू में बनकर तैयार शासकीय स्कूल भवन का लोकार्पण विधायक प्रबोध मिंज ने किया।आयोजित लोकार्पण समारोह में कुन्नी मंडल अध्यक्ष रविमहंत पूर्व मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह,चंद्रिका प्रसाद यादव,महामंत्री विक्रम सिंह,तेज सिंह बबलू सिंह हेमंत सिंह देवनारायण यादव प्रधान पाठक गंगा राम शिक्षक सोमार सिंह एवं भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक मिंज ने क्षेत्र वासियो सौजन्य मुलाकात करते हुए हाल चाल जाना।

कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस पीड़िता कों मिली न्याय सियालदह कोर्ट का बड़ा फैसला जुर्माना के साथ ये सजा पढ़े पूरी ख़बर

कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट का बड़ा फैसला आया। आरजी कर रेप-हत्या मामले में अदालत ने 18 जनवरी को संजय रॉय को दोषी पाया था और सोमवार को उसके खिलाफ सजा का ऐलान किया।

कोर्ट ने दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास सजा सुनाई है। अदालत ने संजय रॉय पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही पीड़ित परिवार को 17 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है।

कोलकाता कांड की जांच कर रही सीबीआई ने कोर्ट से मांग की कि दोषी संजय रॉय को फांसी की सजा दी जाए। CBI ने कोलकाता रेप-मर्डर केस से पूरा देश हिल गया है। जज ने सुनवाई के दौरान संजय रॉय को दोषी करार दिया है।

जानें जज ने दोषी संजय रॉय से क्या कहा?

सियालदह कोर्ट के जज ने आरजी कर रेप-हत्या मामले की सुनवाई करते हुए दोषी संजय रॉय से कहा कि मैंने पिछले दिन बताया था कि तुम पर क्या आरोप लगाए गए हैं और तुम्हारे खिलाफ कौन से आरोप साबित हुए हैं। इस पर आरोपी संजय ने जज से कहा कि मैंने कुछ नहीं किया है, न रेप और न ही हत्या। मुझे झूठा फंसाया जा रहा है। आपने सब कुछ देखा है। मैं निर्दोष हूं। मैंने आपको पहले ही बताया था कि मुझे प्रताड़ित किया गया। उन्होंने मुझसे जो चाहा, उस पर हस्ताक्षर करवाए।

आज का राशिफल: मंगलवार को इन राशिवालों के जीवन में आएगी खुशहाली, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन

Aaj ka Rashifal, 21 जनवरी 2025: ग्रहों की चाल के अनुसार, मंगलवार (21 जनवरी 2025) का राशिफल आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक सभी 12 राशियों का राशिफल।

मेष राशि (aaj ka mesh rashifal)
आज आपको उम्मीद से कम मिलने की संभावना है, जिसकी वजह से आपको तनाव हो सकता है। आज आपके मित्र आपके कार्य को लेकर सराहना करेंगे। कुछ जीजें भी आज आपको परेशान करती हैं। इससे बचने का प्रयास करें। अगर कोई योजना बना रहे थे आज के दिन उसे टालने का प्रयास करें। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
आज की सलाह: तनाव से बचने का प्रयास करें।
भाग्यशाली रंग: बैंगनी, लकी नंबर: 6

वृषभ राशि (aaj ka vrishabh rashifal)
यदि आप अकेले काम करके थक चुके हैं, तो अब आराम करने का प्रयास करें। आपके करीबी और प्रियजन आज आपको कोई खुशखबरी दे सकते हैं। आज अपने परिवार के लिए समय निकालें। कार्यस्थल पर दिन की शुरुआत में आपको थोड़ा व्यस्तता बनी रहेगी। लेकिन बाद में सब ठीक हो जाएगा।
आज की सलाह: परिवार के साथ समय बिताने का प्रयास करें।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, लकी नंबर: 11

मिथुन राशि (aaj ka mithun rashifal)
आज आपके जीवन में शांति और निर्भरता आ सकती है। आने वाले दिनों में आप स्वयं को सामाजिक आयोजनों में व्यस्त पा सकते हैं। आपको दोस्तों और सहकर्मियों से काफी सावधान रहने की जरूरत है। पुराने प्रेमी से मुलाकात हो सकती है। जिसकी वजह से आपका दिन खुशहालीपूर्वक बीतेगा।
आज की सलाह: दोस्तों से सावधान रहने की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग: क्रीम, लकी नंबर: 12

कर्क राशि (aaj ka kark rashifal)
प्रेम को लेकर आप काफी भावुक रहेंगे। आज आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियां आ सकती हैं, जिसको लेकर आप काफी व्यस्त रह सकते हैं। बेवजह विवाद से बचें। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कहीं से स्वादिष्ट भोजन लेने का निमंत्रण भी आ सकता है। कोर्ट व कचहरी के मामलों में लाभ मिल सकता है।
आज की सलाह: बेवजह विवाद से बचें।
भाग्यशाली रंग: नेवी ब्लू, लकी नंबर: 5

सिंह राशि (aaj ka singh rashifal)
आज आप परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने का भरपूर प्रयास करेंगे। आपको कुछ अच्छे प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है, जो निकट भविष्य में आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे। बस अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें क्योंकि स्वास्थ्य क्षेत्र के मामले में आपके सितारे ज्यादा मजबूत नहीं दिख रहे हैं। प्रेमी के साथ दिन बिताने का प्रयास करें।
आज की सलाह: नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करने पर ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग: नेवी ब्लू, लकी नंबर: 9

कन्या राशि (aaj ka kanya rashifal)
आपके दिमाग में कुछ अगर चल रहा है तो घर में बैठकर बुजुर्गों के सामने लाएं ताकि उसका अच्छे से निराकरण किया जा सके। अपने विचारों को परिवार के बीच शेयर करेंगे तो लाभ होगा। विश्वास किसी का तोड़ने से बचें। स्वास्थ्य आपका सामान्य बीत सकता है। लेकिन वाणी पर आज ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
आज की सलाह: स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग: ग्रे, लकी नंबर: 6

तुला राशि (aaj ka tula rashifal)
आज आपका दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। इसलिए आज आप कोई भी कार्य करने से पहले सोच-विचार जरूर करें। अपने परिवार और दोस्तों के साथ कुछ गुणवत्तापूर्ण समय बिता सकते हैं। आज आप अपने कार्यों की समीक्षा कर सकते हैं। वहीं पर कोई नई स्कीम भी आपकी बनेगी।
आज की सलाह: कोई भी कार्य करने से पहले सोच-विचार जरूर करें।
भाग्यशाली रंग: हरा, लकी नंबर: 6

वृश्चिक राशि (aaj ka vrishchik rashifal)
आज आपको अपने जीवन में अत्यधिक बदलाव देखने को मिल सकता है। लंबे समय से अगर कोई आपका कार्य अधूरा चल रहा था तो आज उसमे फायदा मिल सकता है। अपने व्यवहार पर बदलाव करने का प्रयास करें। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा। व्यापार में दिन काफी अच्छा गुजरेगा।
आज की सलाह: व्यवहार में परिवर्तन जरूरी है।
भाग्यशाली रंग: लेमन, लकी नंबर: 9

धनु राशि (aaj ka dhanu rashifal)
अपनी कमजोरियों पर काम करने के लिए सबसे अच्छा समय है। किसी कार्य को लेकर आप व्यस्त रह सकते हैं। चिंता से बचें बल्कि जो काम आपको अच्छा लगता है उसे करने का प्रयास करें। दिन अच्छा गुजरेगा। जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें। नहीं तो आपको पछतावा करना पड़ सकता है।
आज की सलाह: जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेने से बचें।
भाग्यशाली रंग: लाल, लकी नंबर: 9

मकर राशि (aaj ka makar rashifal)
आज का दिन आपके लिए रोमांटिक रह सकता है। पुराने मित्रों, रिश्तेदारों से मुलाकात होने की संभावना है। आज शाम को आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। आपके आस-पास के लोग आपका साथ देंगे। सेहत के मामले में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। प्रेमी के साथ दिन बिताने का प्रयास करें।
आज की सलाह: सेहत को लेकर आपको सतर्क रहने की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग: पीला, लकी नंबर: 8

कुंभ राशि (kumbh rashi ka rashifal)
आज आपको मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप कोई नया प्रोजेक्ट लेने वाले हैं तो उसमें आपको लाभ होने की संभावना दिख रही है। विवाद से बचें। संभव हो सके तो आज आप धार्मिक स्थलों पर जरूर जाएं। कोई आपको नजरअंदाज करने का प्रयास करेगा। जिसकी वजह से आपको तनाव हो सकता है।
आज की सलाह: धार्मिक स्थलों पर जाने का प्रयास करें।
भाग्यशाली रंग: लाल, लकी नंबर: 1

मीन राशि (meen rashi ka rashifal)
मीन राशि वालों के लिए यह दिन काफी आनंदमय बीत सकता है। कोई यादगार अनुभव भी आज होने की संभावना है। प्रेमी के साथ दिन आपका अच्छा बीतेगा। नए प्रोजेक्ट पर आप संभल कर हाथ डालें। नहीं तो आपको नुकसान की संभावना है। परिवार आपका भरपूर सहयोग देगा।
आज की सलाह: नए प्रोजेक्ट को लेकर सतर्क रहें।
भाग्यशाली रंग: सफेद, लकी नंबर: 51

CG:साजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मनीष वर्मा कांग्रेस से प्रबल दावेदार

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:साजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मनीष वर्मा कांग्रेस से प्रबल दावेदार..रविन्द्र चौबे के कट्टर समर्थकों के शुमार..कुर्मी समाज और किसान वर्ग से जुड़े युवा नेता..सरल मृदभाषी निर्विवाद छबि कांग्रेस के लिए नया ओर युवा मजबूत प्रत्याशी साबित होंगे