मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG High Court ब्रेकिंग : पत्नी करती थी सास-ससुर से अलग रहने की जिद, हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला…..

बिलासपुर। विवाह विच्छेद के लिए हाईकोर्ट ने पति के पक्ष में आदेश दिया है। फैमिली कोर्ट ने भी इसके पहले पति का आवेदन स्वीकार कर तलाक का आदेश पारित किया था। इसके खिलाफ दायर पत्नी की अपील हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। कोर्ट ने 5 लाख का स्थायी गुजारा भत्ता निर्धारित करते हुए कहा कि मानसिक क्रूरता के आधार पर विवाह विच्छेद उचित है।

नवागांव जिला मुंगेली निवासी सोनिया जांगड़े पिता हरिप्रसाद पात्रे का विवाह बीरभान सिंह जांगड़े निवासी ग्राम दर्री जिला बेमेतरा से गत 2 मई 2017 को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था। पति के अनुसार पत्नी ने 6 माह तक अपने ससुराल में ठीक से व्यवहार किया तथा उसके बाद वह अपने पिता के घर में रहने लगी।

विवाह के कुछ समय पश्चात ही पत्नी का वादी के प्रति व्यवहार बदलता गया। पति के माता-पिता से छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करना शुरू कर दिया तथा उस पर अपने माता-पिता से अलग होने का दबाव बनाया।

बनवाया झूठा मामला

इस बीच सोनिया ने पति के परिजनों को परेशान करने की गरज से घरेलू हिंसा का मामला भी मजिस्ट्रेट मुंगेली के यहां लगा दिया। इन सब तथ्यों के आधार पर कोर्ट ने पति को तलाक की डिक्री का हकदार मानते हुए निर्णय दिया। इसके खिलाफ सोनिया ने हाईकोर्ट में अपील की। सुनवाई के बाद डिवीजन बेंच ने कहा कि पति ने यह साबित किया है कि पत्नी मानसिक क्रूरता कर रही है। पारिवारिक न्यायालय ने पति के पक्ष में तलाक की डिक्री दी जो न्यायोचित है। चूंकि डिक्री पारित हो चुकी है, इसलिए पत्नी अपने भरण-पोषण के लिए स्थायी गुजारा भत्ता पाने की हकदार है। पति आदेश के अनुपालन में 5,000 रुपए प्रतिमाह भरण-पोषण के रूप में दे रहा है,इसलिए कोर्ट एकमुश्त स्थायी गुजारा भत्ता 5,00,000 रुपए निर्धारित करता है।

फैमिली कोर्ट ने 5 हजार रुपए प्रतिमाह भरण पोषण का आदेश

हर 15-20 दिन में वह घर से बाहर निकलकर मायके जाने की जिद कर चली जाती थी। मायके से वापस आने पर भी व्यवहार क्रूर हो जाता था। 15 अप्रैल 2019 से वह अपने पिता के घर नवागांव में ही रह रही है। पति जब लेने गया तो उसने आने से इनकार कर दिया। फैमिली कोर्ट ने 23 नवंबर 2019 को पति बीरभान के पक्ष में तलाक का आदेश पारित किया। प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट मुंगेली ने 5 हजार रुपए प्रतिमाह भरण पोषण का आदेश दिया जिसका पति ने पालन किया।

CG – मुख्यमंत्री Vishnu Deo Sai ने जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रम में 356 करोड़ रूपए से अधिक की राशि के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन…

“संवर रहा छत्तीसगढ़
संवर रहा बस्तर”

जगदलपुर। आज मुख्यमंत्री Vishnu Deo Sai ने जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रम में 356 करोड़ रूपए से अधिक की राशि के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर जिलेवासियों को समर्पित किया।

इन विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का सादर आभार एवं बस्तर की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं।

इन विकास कार्यों से बस्तर के विकास को गति के साथ जिले को नई पहचान भी मिलेगी, साथ जी जनता को अनेक नई सुविधाएं प्राप्त होंगी।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री Arun Sao , कैबिनेट मंत्री Kedar Kashyap , Tank Ram Verma , सांसद महेश कश्यप , भोजराज नाग सहित विधायकगण, पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

#संवर_रहा_छत्तीसगढ़

शासकीय कृषि अधिकारी संघ जिला शाखा बिलासपुर के शासकीय अवकाश युक्त कैलेंडर का विमोचन उपसंचालक कृषि बिलासपुर पी डी हथेश्वर के कर कमलों द्वारा किया गया ये भी रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर

नव वर्ष के अवसर पर दिनांक 2 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ जिला शाखा बिलासपुर के शासकीय अवकाश युक्त कैलेंडर का विमोचन माननीय उपसंचालक कृषि बिलासपुर पी डी हथेश्वर के कर कमलों द्वारा किया गया इस दौरान जिला शाखा के पदाधिकारियों व सदस्यों की ओर से उपसंचालक कृषि और सहायक संचालक कृषि अनिल कौशिक को नव वर्ष की शुभकामनाएं दिया जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह क्षत्री ने कृषि विभाग के साथ समस्त कर्मचारी साथियों व कृषक बंधुओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नए वर्ष में कृषि प्रसार कार्य में नवीन उत्साह व आत्मविश्वास से कार्य करने शुभकामनाएं दिया इस दौरान जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह क्षत्री,जिला सलाहकार ए के आहिरे ,बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष विजय सूर्यवंशी,मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष मनोज खांडेकर,कोटा ब्लॉक अध्यक्ष कौशल चंद्र शर्मा,जिला संयुक्त सचिव खेमराज शर्मा व कार्यालय सचिव विनोद साहू उपस्थित रहे।

CG – भूपेश बघेल सहित चार गिरफ्तार : स्कूल में घुसकर मारपीट व गाली गलौज के लगे आरोप, जानिए पूरा मामला…..

बिलासपुर। स्कूल में घुसकर शिक्षकों से मारपीट व गाली गलौज करने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये पूरा मामला बिलासपुर के कोटा का बताया जा रहा है, जहां कुछ युवक स्कूल के अंदर घुस गये और शिक्षकों से मारपीट और गाली गलौज की। मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भूपेश बघेल, सोमेश्वर दिनकर, समेर दिनकर, राहुल मरावी को गिरफ्तार किया है।

कोटा पुलिस ने ये कार्रवाई की है। थाना कोटा में शिक्षिका ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि कुछ युवक शराब के नशे में स्कूल के अन्दर घुस आये और शिक्षकों से गाली गलौज कर मारपीट की ।

घटना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुभागीय पुलिस अधिकारी कोटा नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में प्रथम सूचना पत्र क्रमांक 11/2025 धारा 296,351(2),333,3(5) बी.एन.एस. दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध 03/03/2025 धारा 170,126,135(3) बी. एन.एस. एस. कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

CG Train Canceled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! रेलवे ने फिर रद्द की आधा दर्जन ट्रेनें, 3 का बदला रूट, यात्रा करने से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट…..

बिलासपुर। रेलवे ने जम्मू तवी, चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल में अधोसंरचना कार्य का हवाला देकर 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही तीन ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। रेलवे के मुताबिक उत्तर रेलवे के जम्मू तवी स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग सहित अन्य संरक्षा संबंधित काम कराने के लिए पावर ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके कारण 8 से 10 जनवरी के बीच अलग-अलग दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस सहित 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है।

साथ ही चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल में विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना काम को 4 से 16 जनवरी के बीच अलग-अलग दिन ब्लॉक लेकर किया जाएगा। जिसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित बिलासपुर-टाटानगर सहित 2 ट्रेनों को रद्द और 3 ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाने का निर्णय लिया है। ऐसे में एक बार फिर रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि लोग न्यू ईयर की छुट्टी में जम्मू सहित अन्य हिल स्टेशनों में सैर करने गए हैं। ऐसे में अब ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा।

रद्द की गई ट्रेनें

20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस: 08 जनवरी को रद्द
20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस: 10 जनवरी को रद्द.
12549 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस: 07 जनवरी को रद्द.
12550 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस: 09 जनवरी को रद्द.
18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस: 04, 6 से 15 जनवरी तक रद्द.
18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस: 05, 7 से 16 जनवरी तक रद्द.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस: 7 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला होकर चलेगी.
07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस: 8 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से राउरकेला-सिनी-चांडिल-मूरी-कोटशिला जंक्शन होकर चलेगी.
13425 मालदा डाऊन-सूरत एक्सप्रेस: 11 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला होकर चलेगी.

CG Local Holiday Declared : इस जिले में तीन स्थानीय अवकाश घोषित, जानें कब-कब रहेंगी छुट्टियां, कलेक्टर ने जारी किया आदेश…..

मुंगेली। मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है। आदेश के मुताबिक 14 जनवरी 2025 मंगलवार को मकर संक्रांति, 27 अगस्त 2025 बुधवार को गणेश चतुर्थी और 1 अक्टूबर 2025 बुधवार को दशहरा महानवमी के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। हालांकि कोषालय/ उप कोषालय और बैंकों में यह अवकाश लागू नहीं होगा।

देखें आदेश…

CG – आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी : 3 कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार, अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ाने मशीनों से की छेड़छाड़, अब तक इतने लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी

राजनांदगांव। आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आरक्षक भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अलग-अलग इवेंट में अनुचित तरीके से नंबर बढ़ाने वाले कंपनी के तीन स्थानीय कंप्यूटर आपरेटरों को लालबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। बता दें कि आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी मामले में पहले ही 07 पुलिस कर्मी, 02 टेकनीशियन टीम, 02 महिला अभ्यर्थी सहित अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की विवेचना जारी है। अन्य किसी के भी खिलाफ सबूत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रार्थी के लिखित आवेदन पर थाना लालबाग में आरक्षक भर्ती संवर्ग में अभ्यार्थीयों को मशीन में छेड़खानी कर अंक में लाभ दिलाने की बात पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया था। पुलिस ने विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैटिंग मेसेज एवं गवाहों के बयान एवं अन्य साक्ष्य सबूत इकट्ठा किया। डिजीटल साक्ष्य और संदेहियों से पूछताछ के आधार पर आरोपियो के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर तीन कंप्यूटर ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी फ़वेंद्र चनाप पिता बुधराम उम्र 23 वर्ष ग्राम कुआंगांव थाना देवरी जिला बालोद, विशाल यादव पिता मनोज उम्र 23 वर्ष निवासी मोतीपुर वार्ड नंबर 03 चौकी चिखली थाना कोतवाली, यशवंत उइके पिता रामलाल उम्र 25 वर्ष निवासी तुलसीपुर वार्ड नंबर 17 साधू चाल थाना कोतवाली दोनों निवासी जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

CG Police Transfer ब्रेकिंग : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, ASI, प्रधान आरक्षक समेत कई पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट…..

बिलासपुर। पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने जिले में प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक एएसआई, पांच प्रधान आरक्षकों सहित कुल 26 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है।

जारी तबादला आदेश के मुताबिक एएसआई अशोक मिश्रा को पुलिस सहायता केंद्र केंदा से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है। प्रधान आरक्षक पंकज राय को पुलिस लाइन से कोटा, लक्ष्मण सिंह को पचपेड़ी से पुलिस लाइन और कान्हा अंचल को पुलिस लाइन से पचपेड़ी भेजा गया है। इसके अलावा, प्रवीण पाण्डेय का हिरीं से जूनापारा चौकी और रगेश चंद्र पटनायक का पुलिस नियंत्रण कक्ष से कोनी थाने में तबादला किया गया है। आरक्षक गोविंद शर्मा को पुलिस लाइन से तारबाहर भेजा गया है, जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को जिले के विभिन्न थानों में तैनाती दी गई है।

CG में बैंक के ब्रांच मैनेजर का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव,गले में बंधी थी बेडशीट,जाँच में जुटी पुलिस…

बिश्रामपुर, 04 जनवरी 2025| छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आईसीआईसीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर ओ. लोहित विज (32) का शव उनके घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का शव उनके मकान के ऊपरी मंजिल पर स्थित कमरे में मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया है। परिजनों के केरल से लौटने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।

कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?

मृतक ओ. लोहित विज नगर पंचायत शिवनंदनपुर के मुख्य मार्केट स्थित पुराने थाना भवन के समीप रहते थे। वह आईसीआईसीआई बैंक सूरजपुर में बतौर ब्रांच मैनेजर कार्यरत थे।। खाना खाने के बाद उन्होंने अपनी मां और नानी से बातचीत की और फिर ऊपर के कमरे में सोने चले गए।

रात करीब 11:30 बजे बैंक में उनके सहकर्मी योगेंद्र साहू ने मृतक के मामा विनोद कुमार को फोन कर बताया कि लोहित उनका फोन नहीं उठा रहे हैं। मामा ने तुरंत भांजे को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब वे उनके कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो दरवाजा धक्का देकर खोला गया।

गले में बंधी थी बेडशीट, बेड पर बेसुध पड़े थे लोहित

कमरे के अंदर जाकर मामा ने देखा कि लोहित बेड पर बेसुध पड़े हुए हैं और उनके गले में बेडशीट लिपटी हुई थी। इसके बाद आसपास के पड़ोसियों को सूचना दी गई और तुरंत उन्हें केंद्रीय चिकित्सालय बिश्रामपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शासकीय कृषि अधिकारी संघ जिला शाखा बिलासपुर के शासकीय अवकाश युक्त कैलेंडर का विमोचन उपसंचालक कृषि बिलासपुर पी डी हथेश्वर के कर कमलों द्वारा किया गया ये भी रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//नव वर्ष के अवसर पर दिनांक 2 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ जिला शाखा बिलासपुर के शासकीय अवकाश युक्त कैलेंडर का विमोचन माननीय उपसंचालक कृषि बिलासपुर पी डी हथेश्वर के कर कमलों द्वारा किया गया इस दौरान जिला शाखा के पदाधिकारियों व सदस्यों की ओर से उपसंचालक कृषि और सहायक संचालक कृषि अनिल कौशिक को नव वर्ष की शुभकामनाएं दिया जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह क्षत्री ने कृषि विभाग के साथ समस्त कर्मचारी साथियों व कृषक बंधुओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नए वर्ष में कृषि प्रसार कार्य में नवीन उत्साह व आत्मविश्वास से कार्य करने शुभकामनाएं दिया इस दौरान जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह क्षत्री,जिला सलाहकार ए के आहिरे ,बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष विजय सूर्यवंशी,मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष मनोज खांडेकर,कोटा ब्लॉक अध्यक्ष कौशल चंद्र शर्मा,जिला संयुक्त सचिव खेमराज शर्मा व कार्यालय सचिव विनोद साहू उपस्थित रहे।