मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Amit shah CG Visit : इस तारीख को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, जानिए उनके दौरे की खास वजह…..

रायपुर। बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चल रही लड़ाई अब अंतिम दौर में है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दौरे पर आ रहे हैं। दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी 4 और 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। अपने दौरे के दौरान वे राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे और नक्सल मुद्दे पर समीक्षा बैठक भी करेंगे।

अमित शाह 4 अप्रैल की देर शाम राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। अगले दिन, 5 अप्रैल को, वे बस्तर के लिए रवाना होंगे। उनके प्रवास का मुख्य आकर्षण दंतेवाड़ा में आयोजित बस्तर पंडुम समापन समारोह में उनकी भागीदारी होगी। यह समारोह बस्तर की पारंपरिक संस्कृति और उत्सव का प्रतीक माना जाता है।

इसके अलावा, केंद्रीय गृहमंत्री नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और राज्य के उच्च अधिकारियों व सुरक्षा एजेंसियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस बैठक में नक्सल उन्मूलन को लेकर नई रणनीतियों पर चर्चा होने की संभावना है।

अमित शाह का यह दौरा छत्तीसगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है। इसके साथ ही, उनके प्रवास से केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय को और अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद है।

Bihar News: 2027 तक राज्य को हरित स्वर्ग में बदलने के लिए बिहार सरकार ने की महत्वपूर्ण मिशन की शुरुआत, Eco Tourism को बढ़ावा, मिलेगा रोज़गार…

Bihar Eco Tourism Plan: बिहार सरकार ने 2027 तक राज्य को हरित स्वर्ग में बदलने के लिए एक महत्वपूर्ण मिशन की शुरुआत की है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य की घोषणा की है। इसे हासिल करने के लिए उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की है। ‘हर रविवार पर्यावरण के अनुकूल एक घंटा काम करने की अपील की है।

डॉ. सुनील कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का सामूहिक कर्तव्य भी है। उन्होंने बिहार के लोगों से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और अपने रविवार को प्रकृति को समर्पित करने का आग्रह किया। इसका उद्देश्य सामूहिक प्रयास से 2027 तक बिहार को हरित राज्य बनाना है।

सरकार की पर्यावरण रणनीति: यह अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के मॉडल पर चलेगा, जिसका उद्देश्य लोगों को पेड़ लगाने और पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों में शामिल करना है। राज्य सरकार का लक्ष्य 2027 तक बिहार के हरित आवरण को 15% से बढ़ाकर 17% करना है। अगर हर नागरिक हर रविवार को एक पेड़ लगाए, तो यह लक्ष्य तेजी से हासिल किया जा सकता है।

हरियाली बढ़ाने के अलावा, सरकार बिहार में इकोटूरिज्म को बढ़ावा देने पर भी ध्यान दे रही है। स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने की उम्मीद में नए पर्यटन स्थल विकसित किए जा रहे हैं। इस पहल से निवासियों को राज्य से बाहर जाने की आवश्यकता के बिना इकोटूरिज्म का आनंद लेने की अनुमति मिलेगी।

इकोटूरिज्म और रोजगार के अवसर: नए पर्यटक आकर्षणों के विकास से बिहार में इकोटूरिज्म में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। सरकार को उम्मीद है कि इन प्रयासों से स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जिससे पर्यावरण के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी होगा।

डॉ. सुनील कुमार की अपील सिर्फ़ पेड़ लगाने तक सीमित नहीं है, इसमें नियमित रूप से पर्यावरण से जुड़ी गतिविधियों के लिए समय निकालना भी शामिल है। ऐसा करके, निवासी 2027 तक बिहार को हरा-भरा और ज़्यादा टिकाऊ बनाने में सार्थक योगदान दे सकते हैं।

यह व्यापक दृष्टिकोण इस बात पर प्रकाश डालता है कि किस तरह व्यक्तिगत कार्य सामूहिक रूप से पर्यावरण में महत्वपूर्ण सुधार ला सकते हैं। नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से बिहार सतत विकास और पारिस्थितिकी संतुलन का एक मॉडल बनने के लिए तैयार है।

CG News : छत्तीसगढ़ के इस जिले में हुई एडवेंचर जोन की शुरुआत, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इन 3 प्रमुख पर्यटन सर्किटों का किया लोकार्पण…..

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले को एक नई पहचान देने वाली ऐतिहासिक पहल की. उन्होंने कुनकुरी स्थित मयाली नेचर कैम्प में एडवेंचर जोन का शुभारंभ किया और जिले के लिए तीन प्रमुख पर्यटन सर्किटों—आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक (स्पिरिचुअल एंड हेरिटेज), प्राकृतिक एवं वन्य जीव (नेचर एंड वाइल्ड लाइफ) और साहसिक पर्यटन (एडवेंचर) सर्किट—का लोकार्पण किया. यह कदम न केवल जशपुर को छत्तीसगढ़ के भीतर एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य बनाएगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए भी नए अवसरों के द्वार खोलेगा.

मुख्यमंत्री साय ने स्वयं पोंटून बोट में सवार होकर मधेश्वर महादेव के विहंगम दृश्य का अवलोकन किया और कहा कि मयाली एडवेंचर ज़ोन अब रोमांच और रोजगार का केंद्र बनेगा. यहाँ एक्वा साइक्लिंग, कयाकिंग, स्पीड बोट, फ्लोटिंग जेटी, बम्पर बोट जैसे एडवेंचर एक्टिविटी की शुरुआत की गई है.

मुख्यमंत्री साय द्वारा जिन तीन प्रमुख पर्यटन सर्किटों का लोकार्पण किया गया, वे जशपुर की विविधता और विशेषता को दर्शाते हैं. स्पिरिचुअल और हेरिटेज सर्किट कोतेबीरा से शुरुआत होती है, जो तमता, कैलाश गुफा, मधेश्वर पहाड़, शारदा धाम, ग्वालिन सरना जैसे स्थलों से होकर गुजरता है- यह सर्किट श्रद्धा, विरासत और जनजातीय परंपराओं की अनमोल झलक पेश करता है.

प्राकृतिक एवं वन्य जीव सर्किट उन पर्यटकों को आकर्षित करेगा जो प्रकृति की गोद में सुकून तलाशते हैं. इसमें मकरभंजा जलप्रपात, बादलखोल अभ्यारण्य, रानीदाह और गुल्लू जलप्रपात से लेकर सारुडीह का चाय बागान तक शामिल हैं—प्राकृतिक धरोहरों से भरपूर यह सर्किट पर्यावरण प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं होगा.

साहसिक पर्यटन सर्किट रोमांच के शौकीनों को आकर्षित करेगा. इसमें दनगरी कैम्प साइट, बेलवार जलप्रपात, देशदेखा हिल कैम्प, सरना ईको एथेनिक रिसोर्ट और क्लाइम्बिंग सेक्टर जैसे स्थान शामिल हैं, जो ट्रेकिंग, क्लाइम्बिंग और नेचर-कैम्पिंग जैसी गतिविधियों के लिए एक आदर्श स्थान बनेंगे.

मुख्यमंत्री साय की पहल पर अब जशपुर के जनजातीय युवाओं को हिमाचल प्रदेश के मियाड़ घाटी में पर्वतारोहण, रोप क्लाइम्बिंग आदि का प्रशिक्षण मिलेगा. प्रशिक्षण प्राप्त युवा वापस लौटकर स्थानीय युवाओं को भी प्रशिक्षित करेंगे, जिससे पर्यटन और युवाशक्ति दोनों को मजबूती मिलेगी.

मुख्यमंत्री साय से अभियान में जाने वाले बच्चों ने मिलकर कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्हें ये अनोखा अवसर प्राप्त हुआ है. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि शासन द्वारा युवाओं को विभिन्न साहसिक खेलों के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. विगत दिनों छत्तीसगढ़ की एक पर्वतारोही बेटी ने अफ्रीका के सबसे ऊंचे शिखर पर तिरंगा फहराने की इच्छा दर्शाई थी जिसे तुरन्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई थी. उसने किलीमंजारो फतह किया. इसी तरह आपको भी खूब मेहनत कर राज्य का नाम ऊंचा करना है. जिस पर युवा तेजल भगत ने कहा अब हमारी पारी है हम भी राज्य को गौरवान्वित करेंगे.

मयाली नेचर कैम्प में कार्यरत लक्ष्मी एवं तुलसी स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उनका आभार जताया. उन्होंने बताया कि पर्यटन की वजह से अब उन्हें नियमित आय मिल रही है और बच्चों को भी रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. महिलाओं ने मधेश्वर महादेव की काष्ठ-निर्मित कलाकृति भेंट कर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.

मुख्यमंत्री साय की यह पहल पर्यटन को सिर्फ सैर नहीं, बल्कि सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण का साधन बना रही है. जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता, आध्यात्मिक विरासत और जनजातीय आत्मबल को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की यह ऐतिहासिक शुरुआत है.

CG News: छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात, CM साय ने हरसंभव सहयोग का दिया भरोसा…

रायपुर: छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजय शुक्ला एवं अन्य पदाधिकारियों ने आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य भेंट किया. इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा राज्य में किए जा रहे सेवा कार्यों और आगामी योजनाओं की जानकारी दी गई.

मुख्यमंत्री साय ने कुनकुरी सदन में एसोसिएशन द्वारा प्रदान की गई एंबुलेंस सेवा की सराहना की और कहा कि यह सेवा जशपुर जिले से इलाज के लिए रायपुर आने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है. स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में इस प्रकार की भागीदारी निश्चित रूप से सराहनीय है.

अंजय शुक्ला ने जानकारी दी कि एसोसिएशन ने पिछली गर्मियों में ट्रांसपोर्ट यार्ड में शीतल पेयजल और गर्मी से राहत देने वाली सुविधाएं प्रदान की थीं, जिसे इस वर्ष भी प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा, एसोसिएशन द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने की योजना भी साझा की गई, जिसमें बेटियों के विवाह का संपूर्ण दायित्व एसोसिएशन उठाएगा.

इस पहल से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत मिलेगी और बेटियों का सम्मानजनक विवाह सुनिश्चित होगा. मुख्यमंत्री साय ने अंजय शुक्ला के नेतृत्व में एसोसिएशन के सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन भी प्रदान किया. मुख्यमंत्री साय ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ट्रांसपोर्ट सेक्टर की भूमिका को समझती है और ट्रांसपोर्टरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा.

जशपुर को राष्ट्रीय पर्यटन पटल पर उकेरने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल: तीन प्रमुख पर्यटन सर्किटों का हुआ लोकार्पण, युवाओं को मिलेगा रोजगार…

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले को एक नई पहचान देने वाली ऐतिहासिक पहल की। उन्होंने कुनकुरी स्थित मयाली नेचर कैम्प में एडवेंचर जोन का शुभारंभ किया और जिले के लिए तीन प्रमुख पर्यटन सर्किटों—आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक (स्पिरिचुअल एंड हेरिटेज), प्राकृतिक एवं वन्य जीव (नेचर एंड वाइल्ड लाइफ) और साहसिक पर्यटन (एडवेंचर) सर्किट—का लोकार्पण किया।

मयाली नेचर कैम्प में साहसिक खेलों की रोमांचक शुरुआत: जनजातीय प्रतिभाओं को मिलेगा मंच और युवाओं को मिलेगा रोजगार

यह कदम न केवल जशपुर को छत्तीसगढ़ के भीतर एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य बनाएगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए भी नए अवसरों के द्वार खोलेगा। मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वयं पोंटून बोट में सवार होकर मधेश्वर महादेव के विहंगम दृश्य का अवलोकन किया और कहा कि मयाली एडवेंचर ज़ोन अब रोमांच और रोजगार का केंद्र बनेगा। यहाँ एक्वा साइक्लिंग, कयाकिंग, स्पीड बोट, फ्लोटिंग जेटी, बम्पर बोट जैसे एडवेंचर एक्टिविटी की शुरुआत की गई है।

तीन नए पर्यटन सर्किटों की झलक :-

मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा जिन तीन प्रमुख पर्यटन सर्किटों का लोकार्पण किया गया, वे जशपुर की विविधता और विशेषता को दर्शाते हैं। स्पिरिचुअल और हेरिटेज सर्किट कोतेबीरा से शुरुआत होती है, जो तमता, कैलाश गुफा, मधेश्वर पहाड़, शारदा धाम, ग्वालिन सरना जैसे स्थलों से होकर गुजरता है—यह सर्किट श्रद्धा, विरासत और जनजातीय परंपराओं की अनमोल झलक पेश करता है।

मयाली नेचर कैम्प में साहसिक खेलों की रोमांचक शुरुआत: जनजातीय प्रतिभाओं को मिलेगा मंच और युवाओं को मिलेगा रोजगार

प्राकृतिक एवं वन्य जीव सर्किट उन पर्यटकों को आकर्षित करेगा जो प्रकृति की गोद में सुकून तलाशते हैं। इसमें मकरभंजा जलप्रपात, बादलखोल अभ्यारण्य, रानीदाह और गुल्लू जलप्रपात से लेकर सारुडीह का चाय बागान तक शामिल हैं—प्राकृतिक धरोहरों से भरपूर यह सर्किट पर्यावरण प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं होगा।

साहसिक पर्यटन सर्किट रोमांच के शौकीनों को आकर्षित करेगा। इसमें दनगरी कैम्प साइट, बेलवार जलप्रपात, देशदेखा हिल कैम्प, सरना ईको एथेनिक रिसोर्ट और क्लाइम्बिंग सेक्टर जैसे स्थान शामिल हैं, जो ट्रेकिंग, क्लाइम्बिंग और नेचर-कैम्पिंग जैसी गतिविधियों के लिए एक आदर्श स्थान बनेंगे।

मयाली नेचर कैम्प में साहसिक खेलों की रोमांचक शुरुआत: जनजातीय प्रतिभाओं को मिलेगा मंच और युवाओं को मिलेगा रोजगार

जनजातीय युवाओं के लिए पर्वतारोहण अभियान: हिमाचल की ऊंचाइयों से लौटेगा जशपुर का आत्मविश्वास :-

मुख्यमंत्री श्री साय की पहल पर अब जशपुर के जनजातीय युवाओं को हिमाचल प्रदेश के मियाड़ घाटी में पर्वतारोहण, रोप क्लाइम्बिंग आदि का प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षण प्राप्त युवा वापस लौटकर स्थानीय युवाओं को भी प्रशिक्षित करेंगे, जिससे पर्यटन और युवाशक्ति दोनों को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री साय से अभियान में जाने वाले बच्चों ने मिलकर कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्हें ये अनोखा अवसर प्राप्त हुआ है।

मयाली नेचर कैम्प में साहसिक खेलों की रोमांचक शुरुआत: जनजातीय प्रतिभाओं को मिलेगा मंच और युवाओं को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि शासन द्वारा युवाओं को विभिन्न साहसिक खेलों के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। विगत दिनों छत्तीसगढ़ की एक पर्वतारोही बेटी ने अफ्रीका के सबसे ऊंचे शिखर पर तिरंगा फहराने की इच्छा दर्शाई थी जिसे तुरन्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई थी। उसने किलीमंजारो फतह किया। इसी तरह आपको भी खूब मेहनत कर राज्य का नाम ऊंचा करना है। जिस पर युवा तेजल भगत ने कहा अब हमारी पारी है हम भी राज्य को गौरवान्वित करेंगे।

मयाली नेचर कैम्प में साहसिक खेलों की रोमांचक शुरुआत: जनजातीय प्रतिभाओं को मिलेगा मंच और युवाओं को मिलेगा रोजगार

स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने कहा—पर्यटन ने बदली जिंदगी:-

मयाली नेचर कैम्प में कार्यरत लक्ष्मी एवं तुलसी स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उनका आभार जताया। उन्होंने बताया कि पर्यटन की वजह से अब उन्हें नियमित आय मिल रही है और बच्चों को भी रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। महिलाओं ने मधेश्वर महादेव की काष्ठ-निर्मित कलाकृति भेंट कर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

मयाली नेचर कैम्प में साहसिक खेलों की रोमांचक शुरुआत: जनजातीय प्रतिभाओं को मिलेगा मंच और युवाओं को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री श्री साय की यह पहल पर्यटन को सिर्फ सैर नहीं, बल्कि सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण का साधन बना रही है। जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता, आध्यात्मिक विरासत और जनजातीय आत्मबल को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की यह ऐतिहासिक शुरुआत है।

मुख्यमंत्री साय ने परिवार सहित शिव महापुराण कथा में लिया भाग: पंडित प्रदीप मिश्रा जी को पुष्पमाला पहनाकर किया अभिनंदन, कहा- हम सबका सौभाग्य है कि…

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के मायाली के मधेश्वर महादेव धाम में आयोजित 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा में सहभागी बने और भक्ति-भाव से विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति परिवारों के साथ बैठकर कथा का श्रवण किया। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर शिव महापुराण कथा का श्रवण करने एक लाख से अधिक श्रद्धालु उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने परिवार सहित कथा में लिया भाग, 27 मार्च को होगा कथा का समापन

मुख्यमंत्री श्री साय ने कथावाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी का पुष्पमाला पहनाकर एवं मधेश्वर महादेव का छायाचित्र भेंटकर अभिनंदन किया, साथ ही प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री श्री साय के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, पवन साय, कृष्ण कुमार राय, भरत सिंह सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी — कमिश्नर श्री नरेंद्र दुग्गा, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

27 मार्च को पुनः प्रारंभ होगी मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना

मुख्यमंत्री श्री साय ने श्रद्धालुजनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सबके लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है कि भगवान शिव की दिव्य कथा कहने स्वयं पंडित प्रदीप मिश्रा मधेश्वर महादेव की धरती पर पधारे हैं। यहां पाँच दिनों से चल रही शिव भक्ति की धारा से समूचा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया है। इस पावन कथा से लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति हो रही है।

मुख्यमंत्री ने परिवार सहित कथा में लिया भाग, 27 मार्च को होगा कथा का समापन

मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना का पुनः शुभारंभ 27 मार्च को किया जाएगा। इसके तहत इच्छुक श्रद्धालुओं को विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन हेतु भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अयोध्या धाम रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत अब तक 22,000 से अधिक श्रद्धालु प्रभु श्रीराम के दर्शन कर चुके हैं।

शिव महापुराण कथा की दिव्य धारा से विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के ग्रामीण भी लाभान्वित हुए। ग्राम पंडरसिली (मनोरा), बेहेराखार और भितघारा (बगीचा) से आए अनेक श्रद्धालु कथा स्थल पहुंचे। पहाड़ी कोरवा जनजाति के संतोष राम, बजरु राम, शंकर राम, दुर्गा राम और बिरहोर जनजाति के गेंदु राम, गुरुबारु राम, लाखा राम ने कहा कि शिव कथा ने हमारे अंतर्मन को छू लिया है। प्रदीप मिश्रा जी के प्रवचन केवल भक्ति नहीं सिखाते, वे जीवन को नई दिशा भी देते हैं।

मुख्यमंत्री ने परिवार सहित कथा में लिया भाग, 27 मार्च को होगा कथा का समापन

मधेश्वर महादेव: आध्यात्मिक आस्था का केंद्र

मुख्यमंत्री श्री साय ने मधेश्वर महादेव धाम को विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के रूप में गौरव का प्रतीक बताया और कहा कि यह स्थल पूरे प्रदेश की धार्मिक आस्था का केंद्र है। उन्होंने आह्वान किया कि इस पावन अवसर का अधिक से अधिक लोग लाभ लें और कथा के शेष दो दिनों में भी उपस्थित होकर शिव भक्ति से स्वयं को अनुप्राणित करें।

CG – नग्न होकर हथियार के साथ महिला के घर घुसा दरिंदा, फिर किया ये घटिया हरकत, अब खाएंगे जेल की हवा…..

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से महिला से जबरदस्ती का मामला सामने आया है। जहां एक युवक नग्न हालत में हथियार लेकर महिला के घर में घुस गया। जहां आरोपी ने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। मामले में आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई कॉलोनी की है।

जानकारी के अनुसार, शहर के सिंचाई कॉलोनी में महिला को घर में अकेला पाकर युवक घर में जबरन घुस गया। इस दौरान आरोपी नग्न हालत में था। हथियार से हमले और जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला ने जोर-जोर से चीखने लगी, जिसे सुनकर घर पर मौजूद अन्य लोग मौके पर पहुंचे। घटना में युवक खुद के हथियार से घायल हो गया। घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंची।

सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि आरोपी राकेश सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी घायल होने के कारण उसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां आगे की कार्रवाई करते हुए न्यायिक डिमांड पर भेजा जाएगा।

छत्तीसगढ़ से निकली आस्था की गूंज, देशभर में गूंजेगा माता कर्मा का संदेश: मुख्यमंत्री साय ने भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती पर किया ऐतिहासिक डाक टिकट का विमोचन…

रायपुर: छत्तीसगढ़ की धरती आज एक ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनी, जब भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित कर्माधाम परिसर में माता कर्मा को समर्पित डाक टिकट का भव्य विमोचन किया। यह डाक टिकट न केवल श्रद्धा की प्रतीक माता कर्मा के त्याग और समर्पण को अमर करता है, बल्कि साहू समाज के गौरवपूर्ण इतिहास और सांस्कृतिक परंपरा को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा प्रदान करता है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर भक्त माता कर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। उन्होंने आदर्श विवाह समारोह में शामिल नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए समाज की एकजुटता और संस्कारशीलता की सराहना की। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा भक्त माता कर्मा का जीवन निष्ठा, बलिदान और भक्ति की मिसाल है। डाक टिकट के माध्यम से उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाना, भावी पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

साहू समाज ने हमेशा मुझे अपार स्नेह दिया है और मैं समाज की इस ऐतिहासिक मांग को स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्र सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।मुख्यमंत्री श्री साय ने यह भी जानकारी दी कि राजिम माता की मूर्ति स्थापना सहित अन्य विकास कार्यों के लिए पूर्व में घोषित 5 करोड़ रुपए की राशि अब बजट में शामिल कर दी गई है, जिससे समाज के धार्मिक स्थलों के विकास को नई गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती पर किया ऐतिहासिक डाक टिकट का विमोचन

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने माता कर्मा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि माता कर्मा का आशीर्वाद समाज और प्रदेश दोनों के लिए कल्याणकारी है। यह डाक टिकट मातृशक्ति के सम्मान का प्रतीक है।केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने डाक टिकट विमोचन को तैलिक समाज के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा यह डाक टिकट एक प्रतीक नहीं, बल्कि माता कर्मा के संघर्ष, सेवा और त्याग की राष्ट्रीय मान्यता है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती पर किया ऐतिहासिक डाक टिकट का विमोचन

समारोह में छत्तीसगढ़ साहू समाज के अध्यक्ष श्री टहल सिंह साहू ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर संत माता कर्मा आश्रम शक्तिपीठ रायपुर को सामाजिक योगदान के लिए “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” से सम्मानित किया गया, जो पूरे समाज के लिए गौरव का विषय है।कार्यक्रम में विधायक श्री मोतीलाल साहू, श्री पवन साय, विधायक श्री दीपेश साहू, विधायक श्री संदीप साहू, डाक सेवाएं निदेशक श्री दिनेश मिस्त्री सहित साहू समाज के अनेक प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

CG – आरोपी द्वारा पुरानी गाडियों को खरीदने के नाम पर गाडी को लेकर फरार हो जाना, पुनः फायनेंश करवा कर फायनेंस हुए पैसों को गबन कर जाना, आरोपी थाना परपा फेजरपुर पुलिस के गिरफ्त में…

अमानत में ख्यानत एव गाडी बेचने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला आरोपी थाना परपा फेजरपुर पुलिस के गिरफ्त में

’तरीका वारदात’ :- आरोपी द्वारा पुरानी गाडियों को खरीदने के नाम पर गाडी को लेकर फरार हो जाना एवं फायनेंस शुदा गाडियों को अपने डिलर कोड का दुरूपयोग कर पुनः फायनेंश करवा कर फायनेंस हुए पैसों को गबन कर जाना

’नाम आरोपी’ :- अमित कुमार साहू पिता शोभा राम साहू उम्र 40 वर्ष पता हल्बा कचोरा पारा शसनकचोरा आड़ावाल थाना कोतवाली जगदलपुर (छ0ग0)

जप्त मसरूका :-

1. महिन्द्रा एक्सीयुवी 500 क्रमांक CG17.KK.9584 किमती लगभग 20 लाख
2. अशोक लिलेंड़ बडा दोस्त क्रमांक CG.26.E 9910 किमती लगभग 9 लाख
3. मारूति स्वीफट क्रमांक CG.22.P.8800 किमती लगभग 8 लाख
4. बुलोरो पीकअप क्रमांक CG.27.P 7110 किमती लगभग 10 लाख
कुल जप्त मस्रूका लगभग 47 लाख

जगदलपुर। दिनांक 20.05.2025 को प्रार्थी नागार्जुन पिता एन. भास्कर उम्र 38 वर्ष निवासी पता बीजापुर राऊतपारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का वाहन क्रमांक CG.20.J 9925 को विक्रय करने के लिए साहू फायनेंसियल सर्विस ग्राम पण्डरीपानी के सचंालक अमित कुमार साहू को दिया था लेकिन अमित साहू ने अपराधिक विश्वासघात करते हुए प्रार्थी को बताये बगैर वाहन को कहीं दुसरे जगह विक्रय कर दिया है या कही छुपा दिया है प्रार्थी के रिपार्ट पर अपराध क्रमांक 69/2025 धारा 406 भादवि.,पजींबद्ध किया गया।

इसी तरह का अन्य मामले का रिपोर्ट भी थाना फ्रेजरपुर (परपा) में प्राप्त होने पर अपराध क्रमांक 70/2025 धारा 406 भादवि., 72/2025 धारा 318 (4) बी.एन.एस. , अपराध क्र. 73/2025 धारा 406 भादवि. कायम किया गया।

रिपोर्ट की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश, श्रीमाल ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर लक्ष्मण पोटाई के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फेजरपुर परपा भोलासिंह राजपुत के नेतृत्व में टीम गठित किया गया, जो टीम द्वारा लगातार आरोपी की पता साजी करते हुए आरोपी अमित कुमार साहू पिता शोभा राम साहू उम्र 40 वर्ष हल्बा कचोरा पारा शसन कचोरा आड़ावाल थाना कोतवाली जगदलपुर (छ0ग0) को पकडकर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपने मेमोरेण्ड कथन में बताया की साहू फायनेशियल सर्विस के नाम से ग्राम पण्डरीपानी में दुकान चलाता है फायनेंिसंयल कपंनी चोलामण्डलम, एवं एयु बैंक से उसका अनुबंध है, एवं फायनेंस कपंनी के द्वारा डीएसए कोड दिया गया है उसी के माध्यम से गाडियों का खरीदी बिक्री किया करता था।

आरोपी द्वारा डीएसए कोड का दुरूपयोग कर लोगो का पुर्व से फायनेंस शुदा गाडियो को पुनः फायनेंस करवा देता किन्तु फायनेंस हुये रूपये पैसो को पुराने फायनेंस कपंनी मे ना पटाकर स्वंय गबन कर लेता था।

आरोपी के द्वारा अपराधिक विश्वासघात किये हुये वाहन क्रमांक (1)महिन्द्रा एक्सीयुवी 500 क्रमांक ब्ळ.17.ज्ञज्ञ.9584 किमती लगभग 20 लाख (2) अशोक लिलेंड़ बडा दोस्त क्रमांक ब्ळ.26.म्.9910 कीमती लगभरग 9 लाख रूपया (3)मारूति स्वीफट क्रमांक ब्ळ.22.च्.8800 किमती लगभग 8 लाख रूपया (4) बुलोरो पीकअप क्रमांक ब्ळ.27.च्.7110 किमती लगभग 10 लाख रूपया जुमला रकम 47 लाख रूपये को जप्त किया गया एवं आरोपी को दिनांक 25.03.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्र्ड हेतु न्यायालय पेश किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारीध्कर्मचारी :-

निरीक्षक भोला सिह राजपूत थाना प्रभारी परपा
उप निरिक्षक प्रेम पानीग्राही थाना फ्रेजरपुर परपा
सउनि अजीत सिंह थाना फ्रेजरपुर परपा
सउनि अविनाश कुमार झा थाना फ्रेजरपुर परपा
प्रआर 662 लवण पानीग्राही थाना परपा
प्र.आर.594 शत्रुघन धर दीवान थाना परपा

CG – इन कर्मचारियों को 4 महीने से नहीं मिला वेतन, दिन-ब-दिन दयनीय स्थिति से परेशान होकर अब उठाया यह कदम……

बीजापुर। मनरेगा कर्मचारियों की स्थिति दिन-ब-दिन दयनीय होती जा रही है। प्रदेश में मनरेगा योजना अंतर्गत 10 वर्ष से अधिक सेवा अवधि पूर्ण कर चुके कर्मचारियों की बड़ी संख्या है। इन कर्मचारियों को पिछले चार माह से वेतन नहीं दिया गया है। जिससे क्षुब्ध और पीड़ित कर्मचारी 3 दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के माध्यम से अपनी पीड़ा सरकार को अवगत कराएंगे।

सभी जिलों में रैली निकालकर कलेक्टर को सौपेंगे ज्ञापन

26 और 27 मार्च को जिले में कर्मचारी हड़ताल में रहेंगे और 27 मार्च को सभी जिलों में रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे। वहीं 28 मार्च को राज्यस्तरीय हड़ताल में शामिल होकर रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम से ज्ञापन सौंपेंगे। छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय सिंह क्षत्री ने बताया कि, हड़ताल के लिए जनपद जिलों में ज्ञापन सौंपा जा चुका है। बीते एक साल में मनरेगा कर्मचारी मानव संसाधन लागू कराने संघर्ष करते रहे। कमेटी भी बनी जिसे 15 दिवस में रिपोर्ट सौंपना था, किंतु प्रशासन की उदासीनता के चलते निर्णय नहीं हुआ। इसके विपरीत मनरेगा के कार्यों के अलावा कर्मचारियों पर पी एम आवास, पी एम जनमन, स्वच्छ भारत मिशन और अन्य विभागों के भी कार्य लिए जा रहे हैं।

प्रदेश भर के 12 हजार मनरेगा कर्मी करेंगे हड़ताल

मनरेगा महासंघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि, वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के शासन स्तर से तय सभी लक्ष्यों को मनरेगा कर्मचारियों ने अपना पसीना बहाकर दिन- रात कड़ी मेहनत कर पूरा किया है। इन्हें पिछले चार माह से वेतन भी नहीं दिया गया। 26 मार्च से प्रदेश भर के 12 हजार मनरेगा कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। साथ ही प्रदेश स्तर पर 28 मार्च को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।