मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

CG Weather Update : आंधी-पानी और ओले की चपेट में छत्तीसगढ़, रायपुर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में मौसम में बड़े बदलाव की संभावना है। सरगुजा और बिलासपुर संभाग में शुक्रवार और शनिवार को गरज चमक के साथ ओले गिरने और आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों, जैसे रायपुर, दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

छत्तीसगढ़ के मौसम के बदलते मिजाज के पीछे प्रमुख कारण वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और टर्फ लाइन (द्रोणिका) का प्रभाव है, जो समुद्र से नमी लेकर आ रहे हैं। इसका असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर देखने को मिल रहा है, और यह नमी राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश और ठंडी हवाओं का कारण बन रही है। इसके साथ ही इस बदलाव के कारण रायपुर में भी गर्मी में थोड़ी राहत मिल सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकेगी।

रायपुर में गुरुवार को दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा था। हालांकि, अब इस शहर में बादल छाए रहेंगे और हल्की बौछारें पड़ सकती हैं, जिससे तापमान में गिरावट की संभावना जताई जा रही है।

आने वाले दिनों में, विशेष रूप से शुक्रवार और शनिवार को, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी, ओले और बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। खासकर बिलासपुर और सरगुजा संभाग में इन घटनाओं के होने का अधिक अनुमान है। इसके अलावा, रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की बारिश और तेज हवा की स्थिति बनने की संभावना है।

मौसम विभाग का अलर्ट और सावधानियाँ

मौसम विभाग ने इस बदलाव को लेकर चेतावनी जारी की है और आंधी और ओले गिरने के दौरान सुरक्षित रहने की अपील की है। लोगों को खुले स्थानों पर न जाने की सलाह दी गई है, और वाहनों को सुरक्षित स्थान पर पार्क करने का निर्देश दिया गया है।

CG – तेज रफ्तार बनी काल : अज्ञात वाहन ने मवेशियों को कुचला, 8 की मौत, 3 की हालत गंभीर…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मुंगेली रोड स्थित पेंडारी के पास एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया। इस घटना में 8 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए। यह मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सकरी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए व्यवस्था की और मृत मवेशियों को हटाया। वहीं पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मालनपुर में “मध्यम घनत्व फाइबर बोर्ड एवं संबद्ध उत्पाद संयंत्र” का शिलान्यास करेंगे…

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भिंड जिले के मालनपुर में “मध्यम घनत्व फाइबर बोर्ड एवं संबद्ध उत्पाद संयंत्र” का शिलान्यास करेंगे। मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए एलिक्सर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मीडियम डेंसिटी फाइबर बोर्ड (एमडीएफ), प्लाईवुड और अन्य मूल्य-वर्धित उत्पादों के विनिर्माण हेतु एक मेगा-स्तरीय अत्याधुनिक इकाई स्थापित की जा रही है। यह राज्य के औद्योगिक परिदृश्य के लिए एक ऐतिहासिक कदम है और इससे प्रदेश में रोजगार, कृषि-आधारित उद्योगों और हरित पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा।

मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास में एलिक्सर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का योगदान एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। इस कंपनी का नेतृत्व कुछ दृढ़ संकल्पित, दूरदर्शी और अनुभवी उद्योगपतियों द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण सफलता प्राप्त की है और अब मध्यप्रदेश में एक अत्याधुनिक मेगा-विनिर्माण इकाई की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मुख्यमंत्री यादव कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में दो दिवसीय नेशनल हैप्पीनेस सेमिनार में हुए शामिल,कहा- सबके जीवन में खुशहाली लाना ही हमारा मूल लक्ष्य हैं…

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सुख और दुःख मनुष्य के जीवन से उसी तरह जुड़े हैं, जैसे दिन के बाद रात। सुख-दुख जीवन के अभिन्न अंग हैं। लोक कल्याणकारी राज्य का प्रथम कर्तव्य है कि वह अपने नागरिकों के जीवन में खुशहाली लेकर आये। हमारी सरकार इसी दिशा में कार्य कर रही है। सबका कल्याण ही हमारा मूल लक्ष्य है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि त्याग, तप, साधना, बलिदान, असंचय, अपरिग्रह और निस्वार्थ सेवा भाव से मन की शांति ही सुख है।

प्रकृति के सानिध्य में जब मन, परमात्मा के भावों में लीन हो जाता है, तब ही तादात्म्य ही सच्चा सुखानंद प्राप्त होता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आनंद विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय नेशनल हैप्पीनेस कार्यशाला को संबोधित करते हुए ये विचार व्यक्त किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि लाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि प्रदेश के सभी नागरिकों के जीवन में उल्लास भरने के लिए हमारी सरकार जी-जान से जुटी है।

कार्यक्रम में म.प्र. जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) डॉ. मोहन नागर, श्री रामकृष्ण मिशन, बेलूर मठ, कोलकाता से आए स्वामी श्री समर्पणानन्द जी, पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश अरोड़ा, आईआईएम इंदौर के पूर्व निदेशक डॉ. एन. रविचन्द्रन, प्रमुख सचिव, आनंद विभाग श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, राज्य आनंद संस्थान के सीईओ श्री आशीष कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सुधिजन एवं आनंदक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक के जीवन में हर्ष, आनंद और खुशहाली लाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के हर वर्ग को लाभान्वित कर रही है। नागरिकों के जीवन में खुशहाली और संतोष ही हमारी सबसे बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि कष्ट सहकर भी जीवन देने का सुख पाये, वो है माता और साधक बनकर भी जीवन का असीम सुख पाये वो है सन्यासी। कष्ट में भी सुख है, इसलिए जीवन का मर्म समझिए कि परमात्मा ने हम सबको आनंद में जीवन जीने के लिए इस धरा पर भेजा है, इसलिए जीवन को आनंदमय होकर ही जियें।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे सकारात्मक दृष्टिकोण से सरकार के साथ मिलकर एक खुशहाल समाज के निर्माण में योगदान दें। आनंद विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय नेशनल हैप्पीनेस सेमिनार का उद्देश्य आनंद के नए आयाम और नित नई परिस्थितियों में आनंद की खोज करना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के समक्ष राज्य आनंद संस्थान भोपाल एवं म.प्र. जन अभियान परिषद के बीच एम.ओ.यू (समझौता ज्ञापन) का आदान-प्रदान हुआ।

यह समझौता ज्ञापन मात्र प्रपत्रों का आदान-प्रदान न होकर दो जमीन स्तर से प्रभावी संगठनों के समन्वय की महत्वाकांक्षी पहल है। यह समझौता दोनों विभागों के बीते एक वर्ष में कुल 24 हजार 310 और बीते तीन वर्षों में 72 हजार 390 लोगों के जीवन में स्वैच्छिकता और आनंद का कारक बना। स्वामी समर्पणानन्द जी ने कहा कि हम सभी को प्रकृति के प्रति और परमेश्वर के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए।

हम अपनी सांस्कृतिक परम्पराओं के संवाहक बनें और मनुष्य में निहित देव गुणों को उभारें। यह मानव जाति की सेवा के लिए हमें प्रेरित करेगा और जब आप सच्चे मन से किसी की सेवा करते हैं तो जो शांति मिलती है, वही आनंद है और वही जीवन का सार है। उन्होंने देश में आनंद विभाग स्थापित करने वाली मध्यप्रदेश सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को पंच महा-अमृत शीलों का पालन करना चाहिए, इससे जीवन में खुशहाली आएगी।

प्रोफेसर रजनीश अरोड़ा ने कहा कि आनंद व्यक्ति के भीतर से आता है, पर इसका प्रभाव व्यक्ति के चरित्र से बाहर दिखाई देना चाहिए। व्यष्टि से समष्टि तक चारों ओर आनंद है, पर उस आनंद को हमें खोजना आना चाहिए। व्यक्ति अपने जीवन के सभी कार्य बखूबी निभाता है, तभी उसे जीवन का असली सुख प्राप्त होता है।

डॉ. एन. रविचन्द्रन ने कहा कि समाज में परिवर्तन हो रहा है। सब अपने-अपने तरीकों से आनंद खोज रहे हैं। मन के संतोष से ही व्यक्ति को शांति और आनंद मिलता है। अपने काम, कर्तव्य और रिश्तों को ईमानदारी से निभाएं, यही सच्चा सुख है, यही आनंद है। कार्यक्रम के आरंभ में प्रमुख सचिव श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह ने दो दिवसीय नेशनल हैप्पीनेस सेमिनार के आयोजन की रूपरेखा और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि इसके जरिए समाज के सभी वर्गों को जोड़ा गया है। विभाग विविध गतिविधियों से प्रदेश के नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रयासरत हैं और प्रयास जारी रहेंगे। दो दिवसीय हैप्पीनेस सेमिनार में उपस्थित हुए समाजसेवी और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञ ने नागरिकों के जीवन में सुख और आनंद बढ़ाने के उपायों एवं नवाचारों पर विस्तार से चर्चा की।

CG Patwari Promotion Exam Scam: पटवारी से राजस्व निरीक्षक पदोन्नति परीक्षा में गड़बड़ी का खुलासा,ACB से जांच कराने की सिफारिश…

CG Patwari Promotion Exam Scam: छत्तीसगढ़ में पटवारी से राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा में बड़ा घोटाला सामने आया है। शुरुआती जांच में परीक्षा में अनियमितताएं मिलने के बाद मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी।

कमेटी की रिपोर्ट में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है, जिसके बाद अब इस पूरे मामले की जांच ईओडब्ल्यू और एसीबी को सौंपने की सिफारिश की गई है।

हर स्तर पर नियमों की अनदेखी

इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 90 रिक्त पदों को भरने के लिए किया गया था। परीक्षा प्रक्रिया को लेकर शिकायत मिलने के बाद सरकार ने जांच कराई, जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

रिपोर्ट के अनुसार, चयनित 22 अभ्यर्थियों को एक ही केंद्र में बिठाकर परीक्षा दिलाई गई और फिर उनका चयन कर लिया गया। हर स्तर पर नियमों की अनदेखी की गई।

शिकायतें मिलने के बाद बनाई गई थी जांच कमेटी

शिकायतें मिलने के बाद 23 अगस्त 2024 को पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई। इस कमेटी में विशेष सचिव खाद्य केडी कुंजाम, उप सचिव डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी, अजय कुमार त्रिपाठी, अंशिका ऋषि पाण्डेय और राकेश साहू को शामिल किया गया।

कमेटी को 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया था। रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से परीक्षा में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है और मामले की विस्तृत जांच की जरूरत बताई गई है।

मामले को ईओडब्ल्यू-एसीबी को सौंपने की सिफारिश

जांच रिपोर्ट के आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग ने इस मामले को मुख्य तकनीकी परीक्षक और ईओडब्ल्यू-एसीबी को सौंपने की सिफारिश की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मामले की जांच तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से कराई जानी चाहिए ताकि दोषियों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जा सके।

निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

यह मामला सामने आने के बाद पटवारी संघ ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अभ्यर्थी भी इस परीक्षा को रद्द कर दोबारा निष्पक्ष परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है और दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।

CG – नगर निगम में राजस्व सभापति के चेंबर का हुआ शुभारंभ, संग्राम सिंह राणा ने एक्शन मोड पर काम करना शुरू कर दिया…

नगर निगम में राजस्व सभापति के चेंबर का हुआ शुभारंभ

बस्तर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी की पूजा कर महापौर संजय पाण्डे, स्पीकर खेमसिंह देवांगन एवं राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने किया कार्य प्रारंभ

जगदलपुर। नगर पालिक निगम के एमआईसी गठन के बाद गुरूवार को राजस्व विभाग के सभापति के चेंबर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महापौर संजय पाण्डे, स्पीकर खेमसिंह देवांगन सहित एमआईसी सदस्यों, पार्षदों और कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति में राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा के चेंबर का माँ दंतेश्वरी देवी की पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया गया। इस दौरान महापौर संजय पाण्डे ने निगम के राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा एवं राजस्व विभाग की पूरी टीम को अधिक से अधिक राजस्व-कर संग्रहण करने की बात कही।

पदभार ग्रहण करते ही एमआईसी सदस्य एक्टिव मोड पर

कार्यालय शुभांरभ के तुरंत बाद ही राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने एक्शन मोड पर काम करना शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में राजस्व विभाग से संबंधित समस्त दस्तावेजों एवं राजस्व आंकड़ों की जानकारी ली।

बैठक में मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने कहा कि निश्चित समय सीमा में अधिक से अधिक राजस्व कर वसूली की जाये ऐसा सुनिश्चित करें। साथ ही सुनिश्चित कार्ययोजना बनाकर कार्य करने पर ज़ोर दें। उन्होंने कहा कि इस महीने मार्च क्लोजिंग से पूर्व अधिक से अधिक राजस्व संग्रहण का कार्य प्राथमिकता से किया जाये। राणा ने वार्डवार राजस्व-कर वसूली में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने की बात कहते हुए अधिक से अधिक राजस्व संग्रहण पर ज़ोर दिया।

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य सुरेश गुप्ता, त्रिवेणी रंधारी, लक्ष्मण झा,श्याम सुंदर बघेल, पितामह नायक,शशि नाथ पाठक, पंकज आचार्य,करमजीत कौर,सूर्यभूषण सिंह,नवीन बोथरा,अतुल कौशल,गजेंद्र पगाडे,प्रेम सेठीया,कुलदीप पाणिग्रही,विनय श्रीवास्तव सहित निगम के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।

CG – जगदलपुर शहर के लालबाग स्थित झीरम मेमोरियल में बने शहीद स्मारक के साथ छेड़खानी, महापौर जाएंगे थाने, दर्ज करवाएंगे FIR…

महापौर जाएंगे थाने, दर्ज करवाएंगे एफआईआर

जगदलपुर शहर के लालबाग स्थित शहीद स्मारक के साथ छेड़खानी

जगदलपुर। महापौर संजय पाण्डे आज शाम 5 बजे निगम सभापति व अपने एमआईसी सदस्यों के साथ सिटी कोतवाली पहुंचेंगे। झीरम मेमोरियल में बने शहीद स्मारक के साथ असामाजिक तत्वों ने छेड़खानी की है। जिस बाबत महापौर अपनी टीम के साथ कोतवाली थाना पहुंच कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने दर्ज करवाएंगे एफआईआर।

CG – भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा आज स्थानीय पार्टी कार्यालय में महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह मनाया गया…

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा आज स्थानीय पार्टी कार्यालय में महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह मनाया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, महापौर संजय पाण्डे, निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष विद्याशरण तिवारी, नगर अध्यक्ष प्रकाश झा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुधा मिश्रा सहित पार्टी के लोग उपस्थित रहे।

अलग अलग क्षेत्र में माहरत हासिल करने वाली 15 महिलाओं को सम्मानित किया गया।

CG – शहर के शहीद पार्क में महापौर ने किया गुरुवार शाम टॉय ट्रेन का उद्घाटन…

शहीद पार्क में ट्रेन का संचालन शुरू

जगदलपुर। शहर के शहीद पार्क में गुरुवार शाम टॉय ट्रेन का उद्घाटन किया गया। मालूम हो कि पिछले कुछ सालों से बंद पड़ा टॉय ट्रेन का संचालन आज प्रारंभ हुआ। ग्रीष्मकालीन अवकाश के मद्देनजर बच्चों के लिए आज इस ट्रेन का उद्घाटन किया गया।

ट्रेन को स्वयं महापौर संजय पाण्डे ने चलाकर इसका शुभारंभ किया। इसके साथ ही अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इसके पूर्व विधिवत पूजा अर्चना की गई। पहले दिन ट्रेन चलने से बच्चों के चेहरे पर खुशी देखी गई। ट्रेन को पुरी तरह बलून से सजाया गया था।

इस अवसर पर संजय पाण्डे के साथ निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष विद्याशरण तिवारी, पूर्व महापौर सफिरा साहू, एमआईसी मेंबर लक्ष्मण झा, पार्षद संतोष गौर, उर्मिला यादव, हरीश पारख, दिलीप दास, पारुल बोथरा, आशा साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

जितनी भी इस धरती पर अवतारी शक्तियां आईं, वे सभी शाकाहारी थे – बाबा उमाकान्त महाराज

जितनी भी इस धरती पर अवतारी शक्तियां आईं, वे सभी शाकाहारी थे – बाबा उमाकान्त महाराज

जीव हत्या, मानव हत्या और आत्महत्या न करें।

उज्जैन। परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज ने कहा कि जब समाज बिगड़ जाता है, घर बिगड़ जाता है, देश की व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो जाती है, तो समाज प्रेमी, देश प्रेमी और परिवार से प्रेम रखने वालों को तकलीफ होती है। वे दुखी रहते हैं। इसलिए समाज ना बिगड़े। पूज्य महाराज जी ने अपने प्रेमियों से कहा कि लोगों को समझाते रहो, बताते रहो कि शाकाहारी रहो। ना तो जीवों की हत्या करो, ना मनुष्य की हत्या करो और ना आत्महत्या करो। आत्महत्या किसे कहते हैं? बस तनिक देर के लिए टेंशन हुआ और फांसी पर लटक गए, डूबकर मर गए। आजकल तो फांसी लगाना बहुत आसान हो गया है। अब आप देखो, आजकल फांसी लगाते भी दिखा देते हैं। जो मीडिया वाले हैं, गूगल वाले हैं, इन पर कोई रोक है? कुछ नहीं। अब लोगों ने उसको देख लिया तो सीख लिया, और फिर कहते हैं—एक बार करके देखें। बस उसी में चले जाते हैं। तो आत्महत्या बहुत बड़ा पाप है। मानव हत्या बहुत बड़ा पाप है। इन कर्मों की सजा मिलती ही मिलती है, इससे कोई बच नहीं सकता। कितना भी उपाय कर लो, लेकिन यह कर्मों की सजा भोगनी ही पड़ती है। अगर कोई रास्ता बताने वाला, दया करने वाला, कर्मों को काटने वाला मिल जाए, तब तो निकल सकते हो। नहीं तो कर्मों की सजा मिलनी ही मिलनी रहती है —

“कर्म फांस छूटे नहीं कैते करो उपाय,
*सतगुरु मिले तो उबरे, नहीं तो भटका खाए”।
प्रकृति के नियमों के खिलाफ कोई काम न करें।

पूज्य बाबा ने आगे कहा कि इस मनुष्य रूपी शरीर को जितने भी जानकार आए—पीर-पैगंबर, औलिया, स्पिरिचुअल मास्टर, सन्त—सभी ने इसे मंदिर, मस्जिद और गिरजाघर बताया। इसलिए इसको गंदा मत करो। यदि इसको गंदा करोगे, तो पूजा-उपासना कबूल नहीं होगी। इसलिए इसे पाक-साफ रखो। समाज को सही करने के लिए, समाज को सुख और शांति दिलाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि प्रकृति के नियमों के खिलाफ कोई काम न करें, जिससे ये देवता नाराज हो जाएं। जल, पृथ्वी, अग्नि, वायु और आकाश—ये पांच देवता हैं। यही सारी व्यवस्था मनुष्य के लिए बनाए रखते हैं ताकि वह स्वस्थ रहे, खाए-पीए और ठीक से जीवन व्यतीत करे। यदि ये नाराज हो जाएं, तो तकलीफ देने लग सकते हैं। इसलिए इसकी फिक्र करने और लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।

सभी धर्मों और मजहबों में शाकाहार का उल्लेख किया गया है।

जितनी भी इस धरती पर अवतारी शक्तियां आईं, वे सभी शाकाहारी थे। किसी भी धर्म या मजहब की, जो भी हस्तियां ऊपर से लोगों को उपदेश देने के लिए भेजी गईं, वे सभी शाकाहारी थीं और उन्होंने शाकाहार का इस्तेमाल करने को कहा। उन्होंने समझाया कि यह तुम्हारे शरीर, दिल, दिमाग और बुद्धि के लिए सबसे उचित आहार है, इसलिए इसका ही उपयोग करो। उन्होंने यह भी बताया कि खजूर, नारियल और अनाज जैसे खाद्य पदार्थ हमने तुम्हारे लिए बनाए हैं, इनका सेवन करो। जितने भी सच्चे महात्मा और सन्त आए, वे सभी शाकाहारी थे। सभी धर्मों और मजहबों में शाकाहार का उल्लेख किया गया है—चाहे वह इस्लाम धर्म हो, ईसाई धर्म हो या अन्य कोई धर्म। समय-समय पर जितने भी महापुरुष इस संसार में आए, वे सभी शाकाहारी थे।