मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने किया नवीन विधानसभा भवन का निरीक्षण….

रायपुर: संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज नवीन विधानसभा भवन का निरीक्षण कर आगामी शीतकालीन सत्र की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सदन संचालन से जुड़े सभी तकनीकी, सुरक्षा और प्रोटोकॉल संबंधी प्रबंधों की जानकारी ली।

शीतकालीन सत्र की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा

निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री कश्यप ने अधिकारियों को सभी कार्य समयबद्ध और प्रभावी रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र महत्वपूर्ण है। सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पहले से दुरुस्त होना जरूरी है। जनता से जुड़े विषयों पर गंभीरता से चर्चा हो, यही हमारी प्राथमिकता है।

शीतकालीन सत्र की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा

शीतकालीन सत्र की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा

मंत्री श्री कश्यप ने बैठक कक्ष, प्रेस गैलरी, वीआईपी लाउंज, सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की तैनाती की भी जानकारी ली। उन्होंने सत्र के दौरान उपयोग होने वाले तकनीकी उपकरणों, ऑडियो-वीडियो सिस्टम और दस्तावेज प्रबंधन की तैयारियों की भी समीक्षा की। इस अवसर पर विधानसभा सचिव श्री दिनेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब अंतिम सांसें ले रहा है, विकास का नया युग प्रारंभ हो चुका है — मुख्यमंत्री विष्णु देव साय…

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य के विकास में सबसे बड़ी बाधा रहे नक्सलवाद का जड़ से उन्मूलन अब साकार होता दिख रहा है। यह सफलता डबल इंजन की सरकार के मजबूत नेतृत्व, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की स्पष्ट नीति तथा हमारे वीर सुरक्षाबलों के साहस, पराक्रम और अटूट संकल्प का सामूहिक परिणाम है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि नक्सलवाद आज अपने अंतिम चरण में है और यह छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह का स्पष्ट संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का पूर्ण उन्मूलन किया जाएगा, और यह संकल्प अब धरातल पर साकार रूप लेता दिखाई दे रहा है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि नक्सली हिंसा के समाप्त होते ही बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में शांति और स्थिरता की मजबूत नींव स्थापित हो रही है। वर्षों तक विकास से वंचित रहे क्षेत्रों में अब तेजी से सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार, पर्यटन और आजीविका के नए आयाम खुल रहे हैं। उन्होंने कहा कि “बस्तर अब परिवर्तन की राह पर है, और आने वाले वर्षों में वहां विकास की गंगा बहेगी।”

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य सरकार की प्रतिबद्धता, केंद्र सरकार का मार्गदर्शन और सुरक्षा बलों का साहस — इन तीनों की संयुक्त शक्ति से छत्तीसगढ़ न केवल नक्सलवाद से मुक्त होगा, बल्कि देश के सर्वश्रेष्ठ विकासशील राज्यों में अग्रणी बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि यह नया छत्तीसगढ़ शांति, समृद्धि, विश्वास और विकास के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर किया नमन….

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भारत रत्न बाबासाहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 6 दिसंबर को पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बाबा साहब एक बहुआयामी प्रतिभा, विलक्षण बुद्धिमत्ता और अडिग संकल्प के धनी महानायक थे, जिन्होंने भारत की लोकतांत्रिक संरचना को नवीन दिशा दी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बाबा साहब भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पी होने के साथ ही सामाजिक न्याय, समानता, मानवाधिकार और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रखर प्रवक्ता भी थे। उन्होंने जीवनभर समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान, छुआछूत एवं भेदभाव के उन्मूलन, शिक्षा के प्रसार और सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए अथक संघर्ष किया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बाबासाहब का विचार, उनका चिंतन और उनकी दूरदृष्टि आज भी राष्ट्र-निर्माण की प्रक्रिया में मार्गदर्शक प्रकाश की तरह हमें प्रेरित करती है। मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि वे बाबा साहब के आदर्शों और संविधान के मूल्यों को आत्मसात करते हुए एक संवेदनशील, समतामूलक, प्रगतिशील और न्याय-सम्मत समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

CG – ज्वेलर्स शॉप लूटकांड में मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, इतने लाख के आभूषण और हथियार बरामद…..

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बीती रात दुर्गा ज्वेलर्स में हुई बड़ी लूट की वारदात को पुलिस ने सिर्फ तीन घंटे में सुलझा लिया। हथियारबंद नकाबपोश आरोपियों द्वारा की गई इस लूट में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिनकी निशानदेही पर करीब 12 लाख रुपये के लूटे गए आभूषण, पिस्टल, चाकू, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद किए गए। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वारदात का मास्टरमाइंड सुकमा निवासी अंकित राय है, जिसने मध्यप्रदेश से अपने साथियों को बुलाकर पूरी योजना तैयार की थी।

ऐसे आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम

मामले का खुलासा करते हुए SP किरण चव्हाण ने बताया कि 4 दिसंबर की रात करीब 08:30 बजे जिला सुकमा के थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सुकमा मेन रोड स्थित दुर्गा ज्वेलर्स में नकाबपोश आरोपी लूट की नीयत से दुकान में घुसे। आरोपियों ने दुकानदार को पिस्टल दिखाकर आभूषण लूटे और भागने लगे। इसी दौरान एक आरोपी को लूटे गए आभूषण सहित मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था।

घटना की सूचना मिलते ही सुकमा पुलिस अधीक्षक तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरी घटना का निरीक्षण किया। उन्होंने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस दल गठित कर तत्काल और सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। वहीं जिले के सभी बाहरी प्रवेश मार्गों पर नाकेबंदी की गई और कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग की जाती रही। सुकमा पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सघन तलाश अभियान के दौरान घटना के मात्र तीन घंटे के भीतर लूट में शामिल सभी आरोपियों को लूटे गए आभूषण और हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों ने ऐसे बनाई लूट की योजना

गिरफ्तार आरोपियों से बारीकी से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि घटना का मास्टरमाइंड अंकित सरकार है, जो मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी में संलिप्त तथा आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है। लूट की मंशा से उसने अपने दोस्तों कोमल सिंह और आर्यन को सुकमा बुलाया। दोनों 1 दिसंबर को सुकमा पहुंचे, जहां अंकित ने उन्हें अपने किराए के कमरे में ठहराया। इसके बाद तीनों ने लगातार दुर्गा ज्वेलर्स की रेकी कर घटना को अंजाम देने के लिए आवश्यक जानकारी जुटाई और अंकित के कमरे में बैठकर पूरी लूट की योजना तैयार की। जिसके बाद 4 दिसंबर की रात अंकित सरकार मोटरसाइकिल से ज्वेलर्स दुकान के आसपास पुलिस की गतिविधियों पर निगरानी करता रहा, ताकि वारदात के बाद साथियों को भगाया जा सके। वहीं उसके दोनों साथी आर्यन और कोमल सिंह नकाब पहनकर पिस्टल और चाकू लेकर दुकान में घुसे। दोनों ने दुकानदार को हथियारों से डराकर आभूषणों की लूट को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते तीनों आरोपी कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिए गए।

वहीं मामले में धारा 309(6), 311, 332(बी), 3(5) बीएनएस तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत थाने में अपराध दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

कोमल सिंह (22 वर्ष) जिला भिंड (MP)

आर्यन रैपुरिया (24 वर्ष) जिला भिंड (MP)

अंकित राय (18 वर्ष) सुकमा (छत्तीसगढ़)

लूट कांड कार्रवाई में इनकी रही अहम भूमिका

मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी और आभूषण एवं हथियारों की बरामदगी में एएसपी सुकमा रोहित शाह, एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार, डीएसपी रविकांत सहारे, डीएसपी के.के. बाजपेई, डीएसपी मोनिका श्याम, थाना प्रभारी सुकमा निरीक्षक शिवानंद तिवारी, थाना प्रभारी छिंदगढ़ निरीक्षक रंजीत सिंह, प्रभारी नक्सल सैल निरीक्षक रोशन सिंह, प्रभारी साइबर सैल निरीक्षक प्रमोद कश्यप, थाना स्टाफ सुकमा, नक्सल सैल व साइबर सैल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

CG – कांग्रेस नेता के बेटे समेत रसूखदार युवकों का गैंग गिरफ्तार, इस कारनामे को दिया अंजाम……

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हाईवे पर गाड़ियां खड़ी कर बर्थडे मनाने का मामला सामने आया है। बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए रसूखदार युवकों का गैंग नेशनल हाईवे पर पहुंचा, जहां उन्होंने तीन कारों को नेशनल हाईवे पर खड़ी कर दी, इसके बाद कार के बोनट पर केक रखकर बर्थडे सेलिब्रेट किया। केक कटिंग से पहले युवकों ने जमकर आतिशबाजी भी की। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर केक काट रहे करीब दर्जनभर युवाओं को पकड़ा।

पुलिस ने सार्वजनिक जगह पर वाहन रोककर यातायात बाधित करने और कार के ऊपर जन्मदिन मनाने पर सभी युवकों के खिलाफ धारा 285 बीएनएस और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं 119/177 और 122/177 के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही तीनों वाहन जब्त कर लिए गए हैं।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है। उनके खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। इसके अलावा वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित करने के लिए आरटीओ कार्यालय को रिपोर्ट भेजी गई है।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सुजल देवांगन का जन्मदिन था। बताया जा रहा है कि वह कांग्रेस नेता का बेटा है। उसके साथ रसूखदार कारोबारियों के बेटों में सागर मनचंद, राजवीर हुरा, प्रिंस गागवानी, साहिल सचदेव, उत्कर्ष खरे, मुस्तफा लक्ष्मीधर, पीयूष जायसवाल, पीयूष शिवहरे, रोशन मंगलानी, पल आहुजा, शुभम साहू शामिल थे।

CG – होटल के कमरे में मिली युवती की संदिग्ध लाश, कमरा नंबर 207 में बायफ्रेंड के साथ रुकी थी लड़की, घटना के बाद से बायफ्रेंड फरार, जांच में जुटी पुलिस…..

कोरबा। जिले में होटल चंदेला के रूम नंबर 207 में युवती की संदिग्ध लाश मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि होटल के कमरें में लड़की एक युवक के साथ रूकी हुई थी। घटना के बाद से युवक फरार है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर फरार युवक की पतासाजी करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां संचालित चंदेला होटल में एक युवती की लाश मिलने की खबर के बाद हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची। पुलिस ने मृतिका की पहचान जांजगीर चांपा जिले के मरकीडीह में रहने वाली 20 वर्षीय संध्या दास के रूप में की है। होटल संचालक से पूछताछ में पता चला कि संध्या और जांजगीर का राकेश कुमार मानिकपुरी एक दिन पहले ही होटल के कमरा नंबर 207 में रुके थे।

दोनों ने कोरबा में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने की बात कहकर होटल में ठहरे थे। होटल स्टाफ ने बताया कि गुरुवार की रात दोनों एक साथ कमरे में गए थे। शुक्रवार सुबह काफी समय तक कमरें में कोई हलचल नही होने पर होटल के कर्मचारियों को संदेह हुआ। कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास करने पर मौके से लड़की का साथी राकेश कुमार मानिकपुरी लापता था। वहीं कमरें के अंदर संध्या दास का शव बिस्तर पर पड़ा मिला।

घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर सहित पुलिस अधिकारी और फारेेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। एएसपी नीतिश ठाकुर ने बताया कि युवती की पहचान कर उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है। परिजनों के आने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस इस पूरे मामले को हत्या से जोड़कर देख रही है। फिलहाल युवती की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा नही हो सका है।

पुलिस को आशंका है कि युवक-युवती के बीच विवाद होने के बाद लड़की ने आत्मघाती कदम उठाया होगा या फिर युवक ने उसकी हत्या कर फरार हो गया होगा। फिलहाल पुलिस लड़की के साथ होटल में ठहरे राकेश कुमार मानिकपुरी को संदिग्ध मानते हुए उसकी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि युवक के पकड़े जाने के बाद घटना की असल वजह स्पष्ट हो पायेगी। फिलहाल पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

सरगुजा जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष बने जयसिंह कुरूम


लखनपुर सितेश सिरदार”):–सरगुजा क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायत का सरपंचों का आज जिला स्तरीय बैठक आयोजित कंवर समाज भवन अंबिकापुर में आयोजित किया गया था जहां सरपंच संघ के जिला संघ का गठन किया गया इस दौरान जिला के सभी ब्लॉक के सरपंचों ने निम्हा सरपंच जय सिंह कुरूम को सरपंच जिला संघ के जिलाअध्यक्ष नियुक्त किए इस दौरान उपाध्यक्ष राम सिंह मिंज श्रीमती सुशीला भगत रामनिवास टीकम सचिव, अजीत भगत सहसचिव अनिमा सिंह कोषाध्यक्ष व भगत मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप गई है इस दौरान जिला स्तर के विभिन्न ग्राम पंचायत से सरपंच एवं लखनपुर के सरपंच संघ अध्यक्ष तथा उदयपुर सरपंच अध्यक्ष सहित अन्य सरपंच संघ के पदाधिकारी इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थितरहे

CG – युवक ने महिला टेलर को फोन पर किया डिमांड, कहा – मेरे साथ सेक्स करों नहीं तो उठवा लूंगा, पूरा मामला जानकर उड़ जाएंगे होश…..

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक लेडीज टेलर को फिजिकल रिलेशन के लिए धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने उसकी बात नहीं मानी तो उसे किडनैप कर लिया जाएगा। इस पर लेडीज टेलर ने पति के साथ खुर्सीपार थाने में मामला दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी ने पहले पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने उसका फोन नंबर लिया था फिर फोन पर उसे परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपी कई बार दिन तो या रात को फ़ोन कर परेशन करता था। फोन पर कई बार आपत्तिजनक बातें कही गईं और जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकी देते हुए किडनैप करने की बात कही।

लेडीज टेलर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पति के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई। खुर्सीपार पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अघोर गुरुपीठ में की पूजा-अर्चना, प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए की प्रार्थना….

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज रायगढ़ जिले के ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरुपीठ पहुंचे, जहाँ उन्होंने अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम जी की प्रतिमा के समक्ष प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की। उन्होंने गुरुपीठ में विधिवत पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ की शांति, समृद्धि और जनकल्याण के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने अघोरेश्वर अवधूत जी के कृपापात्र शिष्य प्रियदर्शी भगवान राम जी से आशीर्वाद ग्रहण किया और कहा कि उनका स्नेह, मार्गदर्शन एवं आध्यात्मिक स्पर्श सदैव ऊर्जा, प्रेरणा और सकारात्मकता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक मार्गदर्शन ही समाज को सही दिशा देता है और जनसेवा के कार्यों को अधिक संवेदनशीलता और समर्पण के साथ आगे बढ़ाने में सहायक होता है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, आध्यात्मिक परंपरा और सामाजिक सौहार्द हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। इन्हीं मूल्यों के आधार पर राज्य सरकार जनकल्याण, विकास और सुशासन के संकल्प को निरंतर आगे बढ़ा रही है। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

राज्यपाल डेका से छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन, वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष कावड़िया ने की भेंट…

रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां लोकभवन में छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन, वित्त एवं विकास निगम, रायपुर के अध्यक्ष श्री लोकेश कावड़िया ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने महावीर इंटरकान्टिनेंटल आर्गेनाइजेशन (मीसो) के सहयोग से श्रवण बाधितार्थ दिव्यांगजनों हेतु आयोजित स्वरोजगार मूलक कौशल उन्नयन शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने हेतु राज्यपाल को आमंत्रित किया। श्री कावड़िया ने बताया कि यह शिविर 19 से 23 दिसबंर 2025 तक जैनम मानस भवन रायपुर में आयोजन किया गया है, जिसमें दिव्यांगजनों के कौशल उन्नयन के लिए संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दिया जाएगा।