कवर्धा नगर पालिका चुनाव- उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आधा दर्जन से अधिक सभा कर भाजपा के पक्ष में बनाया माहौल
![](https://nayabharat.live/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250208-WA0026-1.jpg)
कवर्धा/नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार का दौर अब अंतिम चरण की ओर है इसी कड़ी में सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत के साथ मैदान में है । इसी कड़ी में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा के अलग अलग आधा दर्जन से अधिक वार्डो में सभा व रैली कर चुनावी माहौल को भाजपा मय कर दिया है । उप मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक विजय शर्मा ने वार्ड ने कैलाश नगर,समना पुर मार्ग,राम मंदिर ,सकरहा घाट,देवांगन पारा व पाली पारा में सभा कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनादेश के लिए अपील की और भाजपा के पक्ष में धुँवाधार प्रचार किया ।
अनेक सभाओं में उपस्थित जन सामुदाय को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा आपने बड़े सूझबूझ के साथ अपना देश का भविष्य मोदी जी को और राज्य में विष्णु देव साय को सौपा है । विगत सरकार के 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ में कवर्धा में जो भय का माहौल था वो आपके आशीर्वाद से खत्म हुआ । अब नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बनाना है । राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव में किये अपने सारे वादे पूरे करने में कोई कसर नही छोड़ा है । महतारी वंदन का पैसा माताओं के खाते में हर माह समय से आ रहा है । गरीबो का आवास अधिक संख्या में स्वीकृत हो रहे है । किसानों का वादा पूरा हो रहा है । और बिना भय के स्वस्थ वातावरण का निर्माण हो रहा है । इतना ही नही करोड़ो रूपये का विकास भी शहर में हो रहा है इन एक वर्षो में 75 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत हुए है ।
उन्होंने कहा इस विकास की गति को स्थायी व अविरल बनाने के लिए नगर पालिका में भाजपा के अध्यक्ष भाजपा नीत पालिका सरकार होना जरूरी है । इसलिए राज्य सरकार के साथ ताल मेल बनना नगर पालिका का जरूरी है ।
उन्होंने कहा भाजपा ने चंद्रप्रकाश को अध्यक्ष प्रत्याशी बनाया है हमारा अध्यक्ष प्रत्याशी सेवा करने वाला काम।करने वाला और कवर्धा को लेकर विजन रखने वाला ईमानदारी मेहनती है । मैं आपको अपनी ग्यारंटी के साथ कह सकता हूँ चंद्र प्रकाश पालिका में शपथ लेने के बाद दूसरे दिन से ही वार्डो ने नाली की सफाई कराते आपकी चिन्ता करते हुए दिखाई देंगे । नगर पालिका में मजबूत सरकार हो इसके लिए सभी वार्डो में भाजपा के पार्षद व अध्यक्ष प्रत्याशी भारी मतों से विजयी हो इन्हें आप सबका आशीर्वाद और समर्थन मीले ।
उन्होंने कहा जिनको पट्टे की दिक्कत है उन्हें आवासीय पट्टा व जिन गरीबो के आवास नही है उनके आवस की चिंता विष्णुदेव सरकार कर रही है । बस आप नाली,पानी,बिजली, राषन जैसे मूलभूत चीजों की चिंता सही से हो इसके लिए नगर पालिका में भाजपा के प्रत्याशियो को जीताकर पालिका भेजिए ।
कार्यक्रम में कवर्धा भाजपा निकाय चुनाव प्रभारी लोकेश कावड़िया, श्रीमती रेखा पाण्डेय, नितेश अग्रवाल,राजेन्द्र सलूजा,सतविंदर पाहुजा,मंजीत बैरागी,मनोज गुप्ता, बिहारी धुर्वे, पवन जायसवाल, नीलिमा गुप्ता, दीपक सिन्हा, भरत साहू,राजा टाटिया,श्रीकान्त उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी नगर वासी एवं भाजपा के कार्यकर्ता,प्रत्याशी गण मौजूद