छत्तीसगढ़

IT Raid in Chhattisgarh : 108 एम्बुलेंस संचालित करने वाली कंपनी पर IT छापा, दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम, मचा हड़कंप…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस (JAES) के दफ्तर पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। कंपनी के अवंती विहार स्थित ऑफिस में 8 से 10 अधिकारियों की टीम दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रानिक डिवाइस की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, जय अंबे इमरजेंसी सर्विस के संचालक धर्मेंद्र सिंह और उनके करीबियों के ठिकानों पर आईटी ने दबिश दी है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश में भी चल रही है। बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका है।

बताया जा रहा है कि, कंपनी के संचालक ने बड़े पैमाने पर जमीन की खरीदी-बिक्री की है। इसके साथ ही टैक्स चोरी में भी बड़ी गड़बड़ी की शिकायत मिली है। जिसके बाद आईटी की टीम जांच करने पहुंची है। ऑफिस में रखे सभी रिकार्ड को खंगाले जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button