सोनसरी में तिलक सोन में तारा मोती साहू किसान परसदा में कामीनी नरेंद्र दिनकर तो मचहा में रविशंकर मानिकपुरी पर जनता नें दिखाया भरोषा बनाया सरपंच जानें इनसे जुड़ी खास बातें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी के किसान परसदा पंचायत में युवा सरपंच कामिनी नरेंद्र दिनकर ने अपनी सूझबूझ और जनसेवा के जज्बे से सबको प्रभावित किया है.और इस बार चुन कर आए हैँ वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे ग्रामीणों के लिए उम्मीद की किरण हैं.नरेंद्र कामीनी दिनकर,अपनी सामाजिक और राजनीतिक समझ से गांव में मूलभूत की समस्याओं को न सिर्फ दुरुस्त करवाना हैँ बल्कि ग्रामीणों को जनप्रतिनिधि होने का सही मतलब भी काम कर के बताना हैँ लेवल बड़ा हो या छोटा जनप्रतिनिधि का कार्य लोगों की सेवा करना होता हैँ.जनसेवा के जज्बे से दिनकर गांव ही नही बल्कि क्षेत्र में युवाओं के चहेते बनना चाहता हैँ,आपको बताते चलें की परसदा ग्राम पंचायत में अभी तक कई सरपंच बने पर गाँव का विकास जितना होना चाहिए हो नहीं पाया हैँ और कई सारे काम अधूरा पड़ा हैँ कामीनी नरेंद्र दिनकर किसान परिवार के हैं जो शुरू से मिट्टी से जुड़े हैँ और गाँव में अच्छी पकड़ भी मानी जाती हैँ चुनाव के दौरान युवाओं का समर्थन भी खूब मिला और सरपंच निर्वाचित हुए उनको ये भी अच्छे से पता हैँ की उनके पंचायत के लोगों का दर्द क्या है.पानी,सड़क,बिजली,चिकित्सा और शिक्षा में सुधार करने की बात युवा सरपंच नें कही हैँ उनका कहना हैँ की मेरे गाँव में जो भी शासन की योजना लागु होंगी उसका पूरा क्रियान्वयन किया जाएगा शासन की सभी योजनाओं का लाभ मेरे गाँव वालों कों दिलाने का प्रयास मेरा रहेगा अब हम सभी गाँव वाले मिलकर अगले 5 साल गाँव कों सवारने का कार्य करेंगे परसदा किसान का मैं अकेला सरपंच नहीं हु मेरे गाँव का प्रत्येक आदमी सरपंच हैँ और जो भी कार्य होगा या कराया जाएगा सभी के सलाह से सभी कों साथ लेकर कराया जाएगा
सोनसरी में तिलक वर्मा बने सरपंच
वही मस्तूरी ब्लॉक के अंतिम छोर में बसें ग्राम पंचायत सोनसरी के सरपंच बने तिलक वर्मा जो इससे पहले पंचायत में पंच भी रह चुके हैँ और गाँव की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैँ तिलक वर्मा बातते हैँ की चुनाव ख़त्म हो चूका हैँ अब सब मिलकर पक्ष और विपक्ष गाँव की सभी समस्याओं कों दूर करेंगे और सोनसरी की तरक्की में योगदान देंगे।
सोन के नए सरपंच बनें तारा मोती साहू
आपको ये जान कर हैरानी होंगी की नवनियुक्त सरपंच तारा साहू के पति मोती साहू पहले सरपंची का चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे पर पत्नी और नवनियुक्त सरपंच तारा साहू जिद्द पर अड़ी रही की वो चुनाव लड़ेगी और जीत कर दिखाएगी फिर पति मोती साहू तैयार हुए और नामांकन भरा और किस्मत का खेल देखिये वो जीत कर आज सोन की नई सरपंच बन गई हैँ।
मचहा में रविशंकर मानिकपुरी बने सरपंच
मचहा शुरू से विवादित गाँव रहा हैँ यहाँ पिछले 5 साल विवादों भरा रहा हैँ और ग्रामीणों नें दबे पाँव उन सभी कों उखाड़ फेका जिन लोगों नें गाँव में कई भ्रस्टाचार कों अंजाम दिया था यहाँ उचित मूल्य की दुकान से लेकर भवन निर्माण में भ्रस्टाचार हुआ हैँ जिसका खामियाजा इससे जुड़े लोगों कों उठाना पड़ा हैँ जो जो पिछले 5 साल इन कार्यों में लगे तो और चुनाव लड़े उनको ग्रामीणों नें मुंतोड़ जवाब दें दिया हैँ और स्वच्छ छवि के युवा रविशंकर कों गाँव वालों नें अपना सरपंच चुना हैँ उन्होंने हमसे बात करते हुए बताया की अब गाँव में भ्रस्टाचार नहीं होगा विकास होगा जल्द सभी भ्रष्टाचार करने वालों से भी हिसाब होगा।