छत्तीसगढ़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खबर

CG – ग्राम पंचायत किबड़ा में भी दिखा चुनाव का पर्व ग्रामीणों और‌ युवाओं ने‌ किया मतदान…

ग्राम पंचायत किबड़ा में भी दिखा चुनाव का पर्व ग्रामीणों और‌ युवाओं ने‌ किया मतदान

फरसगांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत किबड़ा में भी सुबह से ही मतदान केन्द्र में पहुंचते हुए दिखाई दिए।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत 23 फरवरी रविवार को अपने सरपंच जनपद जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव करने ग्रामीण मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा। युवा वर्ग ही नहीं, बड़े बुजुर्ग, निशक्तजन और महिला मतदाताओं में भी मतदान करने पोलिंग बूथों में लंबी कतारें सुबह से ही देखने को मिली। कहीं पर महिलाएं अपने बच्चे को गोद में लिए, कहीं पहली बार मतदान करते युवा, तो कहीं उम्रदराज मतदाताओं को सहारा देकर मतदान केंद्रों में लाते ग्रामीण नजर आए।

ग्रामीणों ने गांव के सरपंच चुनने जमकर किया मतदान :

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत किबड़ा मे 2 मतदान केंद्र को शिफ्ट करके शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला किबड़ा में किया गया था। सुबह से ही ग्रामीण मतदाता पैदल चलकर वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच रहे थे। कुछ लोग ट्रेक्टर, पिकअप और अन्य साधनों से भी मतदान केंद्र में वोट डालने के लिए भारी भीड़ जमा थी। लोगों में मताधिकार के लिए उत्साह देखते ही बन रहा था। ग्रामीणों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के प्रति आस्था का प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button