लखनपुर सितेश सिरदार:- सरगुजा जिले के आकांक्षी विकासखंड लखनपुर के जनपद सभाकक्ष में 25 फरवरी दिन शुभ मंगलवार को सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एनआरएलएम (nrlm) विभाग की समूह की दीदियों , पीआरपी (PRP) सक्रिय महिला,कृषि सखी,पशु सखी,बैंक सखी द्वारा अपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों से होने वाली बचत के विषय में विस्तार से बताया।बैंक सखी और वित्तीय साक्षरता बैंक सखी द्वारा बैंक में खाता खोलने,बीमा करवाने की प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया।कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता जागरूकता वीडियो को प्रदर्शित किया गया।
आज की बचत कल की सुरक्षा संकल्प लिया गया
कार्यक्रम में लगभग 200 महिलाएं शामिल हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, जनप्रतिनिधि श्रीमती चित्रा मिश्रा मुख्य कार्यपालक अधिकारी वेद प्रकाश पांडे,एबीपी फेलो सुश्री शुभिता शुक्ला , NRlM BPM मनोज केसफोट्टा, NRLM विभाग से अजय तिर्की ,रूही शबा ममता दास समस्त PRP और जनपद कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।