अन्य ख़बरें

कुँवरपुर जंगल में महिला की जली कंकाल मिलने से सनसनी: पति ही निकला आरोपी, जंगल में ले जाकर पेट्रोल से जलाकर की थी हत्या।

Sensation when burnt skeleton of a woman was found in Kunwarpur forest: The husband turned out to be the accused, she had murdered her by taking her to the forest and burning her with petrol.

लखनपुर सितेश सिरदार:- लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवरपुर जंगल में महिला की जली कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पत्नी के शक करने से परेशान आरोपी पति ने घूमने के बहाने पत्नी को लखनपुर के कुंवरपुर जंगल ले जाकर गला घोट कर हत्या कर पेट्रोल डालकर जला दिया और उसके बाद उसने मध्य प्रदेश के शहडोल जीआरपी थाने पहुंचे पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी.

वहीं जांच उपरांत आरोपी पति के निशान देही पर मध्य प्रदेश और सरगुजा पुलिस कुंवरपुर जंगल पहुंची और महिला के शव में जला कंकाल बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अंबिकापुर भेजा गया है. 25 फरवरी दिन मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे लखनपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सहायक उप निरीक्षक देवनारायण बिजोरिया पिता स्वर्गीय जय राम बिजोरीया उम्र 56 वर्ष थाना जीआरपी शहडोल जिला शहडोल मध्य प्रदेश निवासी के द्वारा लखनपुर थाना पहुंचे दर्ज कराया गया कि 14 फरवरी 2025 की शाम लगभग 4 बजे आरोपी अमरीश कुमार पिता भग्गू उम्र 32 और जाति निषाद राज ग्राम कसौली थाना चरथाबल जिला मुजफ्फरपुर उत्तर प्रदेश निवासी द्वारा अपनी पत्नी मोनी निषाद राज उम्र 28 वर्ष के अनूपपुर से कटनी जाने के दौरान ट्रेन के अनूपपुर रेलवे स्टेशन से चलने के तुरंत बाद उसकी पत्नी फ्रेश होना जाना बोलकर गई थी. जो वापस नहीं आई. अमरीश कुमार द्वारा अपनी पत्नी का पता तलाश किया गया नहीं मिलने पर थाना जीआरपी शहडोल जिला शहडोल मध्य प्रदेश में गुम इंसान क्रमांक 1/2025 दिनांक 14 फरवरी को दर्ज किया गया. जिसकी प्रारंभिक जांच प्रधान आरक्षक अमोल सिंह द्वारा की गई.

अग्रिम जांच हेतु गुम इंसान की डायरी प्राप्त होने पर सूचनाकर्ता अमरेश कुमार निषाद से पूछताछ करने पर बताया कि उसकी पत्नी मोनी निषाद राज द्वारा उसका अन्य लड़की से संबंध होने की शंका करके लगातार लड़ाई झगड़ा करती रहती थी. जिसे वह परेशान रहता था. इसी वजह से उसने अपनी पत्नी मोनी निषाद राज को घूमने के बहाने 11 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़ सरगुजा लखनपुर के ग्राम कुंवरपुर के जंगल में सुनसान जगह पर लेकर जाकर करीब 12:30 बजे दिन में साल से मोनी निषाद राज का गला दबाकर जान से मार दिया. उसके बाद उसपर पेट्रोल डालकर जला दिया.

आरोपी पति अमरीश कुमार निषाद राज के निशानदेही पर एक जला हुआ शव कंकाल बरामद किया गया. जिसे अमरीश कुमार निषाद ने अपनी पत्नी होना बताया. लखनपुर पुलिस थाना में धारा 103(1) 238 बीएनएस का अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Related Articles

Back to top button