ऑस्ट्रेलिया कों रौद कर फाइनल में भारत वसीम भी किंग कोहली के हुए मुरीद कोच गंभीर ने क्यों धो डाला पाकिस्तानी पत्रकार कों और क्या बोलें हार के बाद स्मिथ जानें पढ़े पूरी ख़बर
टीम इंडिया ने विराट की 84 रन और केएल राहुल की नाबाद 42 रन की पारी के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली। दुबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल में उसने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया।
गंभीर ने पाकिस्तानी पत्रकार कों दिया मुंह तोड़ जवाब
ऐसे में टीम पर आरोप लगते आए हैं कि भारत को एक ही मैदान पर खेलने का फायदा मिल रहा है। सेमीफाइनल में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए हेड कोच गौतम गंभीर ने इस आरोपों का मुंह तोड़ जवाब दिया। इतना ही नहीं एक पाकिस्तानी पत्रकार ने उनसे रोहित शर्मा के करियर पर भी सवाल किया। इस पर गंभीर ने अपने जवाब से उसकी बोलती बंद कर दी। गौतम गंभीर ने कहा कि अभी तो फाइनल खेलना बाकी है। आपका कप्तान अगर ऐसा फियरलेस खेलता तो ड्रेसिंग रूम में अलग माहौल होता। आप रनों से परखते हो हम इम्पैक्ट से परखते हैं। आप नंबर और स्टेट्स देखते हैं और हम एक कोच और टीम के तौर पर नंबर्स नहीं देखते हैं दुबई में खेलने को लेकर गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में प्रशिक्षण नहीं लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर ने कहा, “दुबई में भारत के खेलने से कोई अनुचित लाभ नहीं है। यह स्थल हमारे लिए उतना ही न्यूट्रल है जितना दूसरों के लिए। हमने अभी तक इस मैदान पर एक बार भी अभ्यास नहीं किया है।”
उन्होंने कहा, “कैसा अनुचित लाभ? हम आईसीसी अकादमी में अभ्यास करते हैं, जहां की परिस्थितियां स्टेडियम से अलग हैं। कुछ लोग हमेशा बात को लंबा खींचते हैं, उन्हें सुधार करने की जरूरत है।”
किंग कोहली कों लेकर वासिम अकरम का बयान
आप देखिए लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के लिस्ट में सचिन हैं.. रोहित है, जयसूर्या है और जैक कैलिस है .ये सभी विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े किंग हैं. इस लिस्ट में कोहली भी आ गए हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही कोहली, तेंदुलकर से इस मामले में भी आगे निकल जाएंगे. यकीनन कोहली विश्व क्रिकेट का “असली चेज मास्टर है. ”
हार के बाद क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
सेमीफाइनल में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने हार का कारण रेग्युलर इंटरवल पर विकेट खोने को बताया। स्मिथ ने कहा ‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा काम किया, उन्होंने कड़ी मेहनत की। स्पिनरों ने दबाव बनाया और मैच को यहां तक खींच लाए। बल्लेबाजी के लिए यह एक मुश्किल विकेट था, स्ट्राइक रोटेट करना मुश्किल था, आज सभी ने अच्छा काम किया। पेसर्स के लिए यहां असमान उछाल था। हम शायद कुछ और रन बना सकते थे। हमने महत्वपूर्ण समय पर विकेट गंवाए।