Careerछत्तीसगढ़

CG JOB अलर्ट : लेखा सह एम.आई.एस. सहायक पद पर भर्ती हेतु 20 मार्च तक आवेदन आमंत्रित…

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ’’बिहान’’ अंतर्गत जिला पंचायत बलौदाबाजार -भाटापारा में लेखा सह एम.आई.एस.

बलौदाबाजार,5 मार्च 2025/छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ’’बिहान’’ अंतर्गत जिला पंचायत बलौदाबाजार
-भाटापारा में लेखा सह एम.आई.एस.
सहायक के संविदा एक पद के लिए भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थीयों से आवेदन पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बलौदाबाजार
-भाटापारा,जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पिन कोड-493332 के पते पर स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से 20 मार्च 2025 तक आवेदन जमा कर सकते है।

उक्त संविदा रिक्त पद पर चयन हेतु विस्तृत विज्ञापन, पदों की संख्या, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन का प्रारूप जिले के वेबसाइट http://balodabazar.gov.in एवं कार्यालय जिला पंचायत बलौदबाजार -भाटापारा के सूचना पटल का अवलोकन सकते है।

Related Articles

Back to top button