छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला
CG:बिल लेकर सुरक्षा निधी राशि का गबन करने का मामला आया सामने.. बिजली विभाग के अधिकारियो द्वारा प्राइवेट कर्मचारी के ऊपर बना रहे हैं दबाव दे रहे प्रलोभन अपने ऊपर लेने का… मामला देवरबीजा बिजली आफिस का
देवरबीजा बिजली आफिस

संजू जैन7000885784 बेमेतरा:बेमेतरा जिले के देवरबीजा बिजली विभाग मे एक ऐसा मामला सामने आया है बिल लेकर सुरक्षा निधी राशि का गबन का देवरबीजा बिजली आफिस मे पदस्थ राकेश पटेल जो एक प्राइवेट कर्मचारी है जो प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि उपभोक्ताओं के बिजली बिल को लेकर उसके सुरक्षा निधि को देवकर में जाकर गबन कर दिया जाता है वैसे ही केश बिजली बिल लिया जो कि नारायण ठाकुर देवरबीजा बिजली ऑफिस में बिल लेकर उसको दिनांक 1 मार्च एवं 3 मार्च को कंप्यूटर में पोस्टिंग कर दिया गया जिसका पैसा बैंक में जमा नहीं किया गया है उच्च अधिकारियों को बात का जब जानकारी हुआ वही राकेश पटेल ने आगे बताया की बात को अपने ऊपर ले लो 5 लाख का प्रलोभन दिया तुम तो प्राइवेट वर्कर हो कुछ नहीं होगा करके