छत्तीसगढ़

CG – होली पूर्व शहर में बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही : शहर के अलग अलग स्थानो से पकड़े गए 12 अनावेदकगणों के विरूद्व धारा 170 बीएनएएस के तहत् कार्यवाही कर जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया…

होली पूर्व शहर में बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही

आदतन बदमाशों व असमाजिक तत्वो पर की गई कार्यवाही।

बदमाशों को थाना बुला कर दिया गया समझाइस

शहर के अलग अलग स्थानो से पकड़े गये 12 अनावेदकगणों के विरूद्व धारा 170 बीएनएएस के तहत् कार्यवाही कर जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया।

नाम अनावेदकगण :-

01. कोमल कौशिक पिता सुरेश कौशिक उम्र 35 साल सा0 कुंआ चौक नंदई, थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव

02. प्रदीप पटेल पिता जोहन पटेल उम्र 25 साल निवासी सागरपारा, थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

03. दिलीप लहरे पिता बसंत लहरे उम्र 20 साल निवासी कौरिनभांठा, थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

04. अर्जुन धनकर पिता ललित धनकर उम्र 18 साल निवासी कौरिनभांठा दुर्गा मंदिर के पास थाना बसंतपुर।

05. साजिद खान पिता सफी खान उम्र 45 साल निवासी कुंआ चौक नंदई थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

06. राज सोनवानी पिता जीवा सोनवानी उम्र 24 साल निवासी ललाबाग प्रभात नगर थाना बसंतपुर

07. चंदन गणवीर पिता स्व0 संतोष गणवीर उम्र 24 साल निवासी लालबाग प्रभात नगर थाना बसंतपुर

08. ललित ढीमर पिता राधे ढीमर उम्र 19 साल निवासी ढीमरपारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

09. सरजू सिंह ठाकुर पिता सुरेश ठाकुर उम्र 22 साल निवासी बसंतपुर चौक थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

10. तरूण यादव पिता स्व0 रवि यादव उम्र 28 साल निवासी महामाया चौक थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव

11. नेतराम यादव पिता प्रभात यादव उम्र 23 साल निवासी कौरिनभांठा दुर्गा मंदिर के पास थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

12. तिलक सिन्हा पिता लक्ष्मण सिन्हा उम्र 34 साल निवासी बांसपाईपारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

राजनांदगांव। राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा निर्देश पर बसंतपुर पुलिस के द्वारा आपराधिक व असमाजिक तत्वो पर कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कडी में आगामी 14 मार्च को होली त्यौहार के मद्देनजर शहर में होली पर्व सौहद्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु अपराधिक एवं असामाजिक तत्वो के विरूद्व की गई कार्यवाही तथा कुछ बदमाशों को थाना बुलाकर आवश्यक समझाइए दिया गया।

थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में थाना स्टाफ उनि0 नरेश सार्वा, देवादास भारती, सउनि. गोवर्धन देशमुख, डेमिन साहू, प्र0आर0 राजेश परिहार, किशोर यादव, दीपक जायसवाल आरक्षक प्रवीण मेश्राम, मोहसीन खान, कुश बघेल, अतहर अली का अलग अलग टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा थाना बसंतपुर क्षेत्रान्तर्गत के आदतन अपराधी जो कि आगामी होली पर्व में अप्रिय घटना घटित कर शहर का महौल खराब कर सकते है ऐसे लोगो अलग.अलग स्थानों पर घेराबंदी 12 अनावेदकगणों के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् इस्तगाशा तैयार कर माननीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय राजनांदगांव न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उनि0 नरेश सार्वा, देवादास भारती, सउनि. गोवर्धन देशमुख, डेमिन साहू, प्र0आर0 राजेश परिहार, किशोर यादव, दीपक जायसवाल आरक्षक प्रवीण मेश्राम, मोहसीन खान, कुश बघेल, अतहर अली,जमेंद्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button