छत्तीसगढ़

CG Car Cash Recovered: होली से पहले इनवो कार में मिला करोड़ों रुपये कैश,तीन आरोपियों को लिया हिरासत में,जानिए मामला…

छत्तीसगढ़ पुलिस को चेकिंग के दौरान नोटों से भारी एक गाड़ी मिली है। पुलिस चेकिंग के दौरान एक inova कार में करीब साढ़े 4 करोड रुपए कैश बरामद हुआ है। पूरा मामला राजधानी रायपुर के आमानाका चेक पॉइंट का है।

रायपुर 13 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ पुलिस को चेकिंग के दौरान नोटों से भारी एक गाड़ी मिली है। पुलिस चेकिंग के दौरान एक inova कार में करीब साढ़े 4 करोड रुपए कैश बरामद हुआ है। पूरा मामला राजधानी रायपुर के आमानाका चेक पॉइंट का है।

जानकारी के मुताबिक कार में कुल तीन लोग सवार थे। भारत नंबर की है इनोवा कार चेकिंग पॉइंट पर रोकी गई थी। संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पुलिस ने कार की चेकिंग की तो कार के अंदर एक चैंबर बना मिला, जिसमें करीब साढ़े चार करोड रुपए कैश रखे गए थे।

पुलिस ने कैश बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कैश के बारे में कोई सही जानकारी नहीं दी, जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले को इनकम टैक्स में दे दिया है। अब इनकम टैक्स के अधिकारी इस पूरे मामले की जांच करेंगे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने प्राथमिक (CG Car Cash Recovered) पूछताछ में बताया कि उन लोगों को कैश के बारे में कुछ पता नहीं है। उनको सिर्फ नागपुर के पास गाड़ी बदलने के लिए कहा गया था। इस कैश के मामले में पुलिस को शंका है कि यह रकम हवाला या सट्टे की हो सकती है। इस मामले में सीएसपी आईपीएस अमन झा ने इस कैश की पुष्टि की है। इस मामले की गहन जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, यह कार नकदी लेकर मुंबई जा रही थी। यह मामला अमानाका (CG Car Cash Recovered) थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस संबंध में और जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने पुलिस और प्रशासन को सतर्क कर दिया है। नकदी के स्रोत और उसके इस्तेमाल को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button