CG – ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखी होली की धूम, लोगों ने रंग गुलाल के साथ जमकर खेली होली…

ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखी होली की धूम, लोगों ने रंग गुलाल के साथ जमकर खेली होली
फरसगांव/विश्रामपुरी। होली हो और ग्रामीण क्षेत्र होली की मस्ती में ना डूबे ऐसा तो भला हो ही नहीं सकता ग्रामीण क्षेत्रों में होली की धूम देखी जा सकती है इसी तरह कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल और आसपास के ग्रामों में होली का पर्व 14 मार्च को बड़े ही धूमधाम के साथ खेला गया।
सुबह से ही बच्चों की टोली और युवाओं को डीजे की धून पर जगह-जगह पर थिरके हुए देखा गया एक दुसरे को रंग गुलाल लगाते हुए दिखे इसी कड़ी में ग्राम हरवेल के प्लाटपारा, स्कूल पारा, कन्या छात्रावास, बालक आश्रम में भी होली खेलते हुए दिखाई दिए ग्राम पंचायत हरवेल के सरपंच महेश नेताम का कहना है कि साल में एक बार होली का पर्व आता है मेरे तरफ से सभी को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और आसपास के ग्राम हरवेल, डिहीपारा, तराईबेड़ा धामनपुरी पिटीसपाल किबड़ा ग्राम तितरवंड, पीढापाल, में भी होली खेलते हुए दिखाई दिए।