मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टीम नें कर दिया कमाल लारा की टीम हुई चारों खांनें चित्त जानें किसने जीती कौन सी पुरुस्कार पढ़े पूरी ख़बर
इंटरनेशनल मास्टर लीग के फाइनल में इंडिया मास्टर्स की टीम ने कमाल करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया .
फाइनल मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बनाए जिसके बाद इंडिया मास्टर्स की टीम ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैच में इंडिया मास्टर्स के अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने कमाल की बल्लेबाजी की और 50 गेंद पर 74 रन बनाने में सफल रहे. Ambati Rayudu को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. रायडू के अलावा सचिन तेंदुलकर ने मैच में 18 गेंद पर 25 रन बनाए. युवराज सिंह 13 रन बनाकर नाबाद रहे.
वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से ब्रायन लारा कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर विनय कुमार की गेंद पर कैच आउट हो गए. वेस्टइंडीज मास्टर्स की ओर से ड्वेन स्मिथ ने 45 रन और लेंडल सिमंस ने 57 रन बनाए. बता दें कि इंडिया मास्टर्स को जीत के बाद बंपर प्राइज मनी से सम्मानित किया गया है.
मैच में किसको मिला कौन सा पुरस्कार
बैंक ऑफ बड़ौदा मास्टरस्ट्रोक ऑफ द मैच: अंबाती रायुडू (9 चौके) – 50,000 रुपये
मैच के सबसे ज्यादा छक्के: अंबाती रायुडू (3 छक्के) – 50,000 रुपये
मैच के गेमचेंजर: शाहबाज नदीम (4 ओवर में 2/12)
सबसे किफायती गेंदबाज: शाहबाज नदीम (3.00 की किफायती दर)
प्लेयर ऑफ द मैच: अंबाती रायुडू (50 गेंदों पर 74 रन) – 50,000 रुपये
सीजन पुरस्कार सीजन के सबसे ज्यादा चौके:
कुमार संगकारा – 38 चौके (5 लाख रुपये)
सीजन के सबसे ज्यादा छक्के: शेन वॉटसन – 25 छक्के (5 लाख रुपये)
आईएमएल 2025 पुरस्कार राशि विजेता: इंडिया मास्टर्स – 1 करोड़ रुपये
उपविजेता: वेस्टइंडीज मास्टर्स – 50 लाख