छत्तीसगढ़

मस्तूरी के थेम्हापार में बाबा साहेब बी आर अंबेडकर के 134वी जयंती में जनपद सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे बतौर विशिष्ट अतिथि हुए शामिल ये भी रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी के थेम्हापार में बाबा साहेब बी आर अंबेडकर के 134 वी जयंती में जनपद सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए जहाँ ज्वाला का ग्रामवासीयों ने साल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया कार्यक्रम में ग्राम के बड़े बुजुर्गो युवाओं के साथ नन्हे मुन्हे बच्चे भी शामिल हुए आपको बताते चलें की इन बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता भी रखी गई थी जिसको देख कर ना केवल जनपद सदस्य बल्कि ग्रामीण भी इन बच्चों की तारीफ करने से अपने आप कों रोक नहीं पाए जनपद सदस्य ने सभी बच्चों कों सम्मान राशि से सम्मानित भी किया कार्यक्रम का शुरुआत बाबा साहेब के प्रतिमा में द्वीप प्रज्वलित कर किया गया उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों कों पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया स्वागत के बाद उद्बोधन में ज्वाला बंजारे ने कहां की हमें डॉक्टर बी आर अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलकर एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने कों साकार करना हैँ हम सभी कों एक रहकर देश की विकास में आगे आना होगा बाबा साहब का जो सपना था उसे सबको मिलकर साकार करना हैँ हमें एक दूसरे का साथ देना हैँ एक दूसरे के लिए ढाल बनना हैँ उन्होंने आगे कहा बाबा साहेब ने भारतवर्ष में रहने वाले सभी वर्गों के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया भारतीय संविधान को लिखते समय उन्होंने हर वर्ग का ध्यान रखा और एक शानदार संविधान का निर्माण किया, उन्होंने कहा कि यह किसी एक समाज के लिए नहीं अपितु सभी समाज के लिए काम किया इसीलिए डॉक्टर बी आर अंबेडकर एक के नहीं सभी के प्रेरणा स्रोत है ऐसे शख्स जिन्होंने 32 डिग्रियां चार पी.एच.डी.एवं कई परियोजनाओ को भी प्रारंभ किया था उन्होंने आर्थिक सामाजिक एवं और राजनीतिक परिपेक्ष में भी सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए यह मसौदा तैयार किया ज्वाला बंजारे ने कहा की ऐसे शख्स को नमन करता हूं जिन्होंने विभिन्न वर्गों का ध्यान रखा,इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय कुमार प्रशासनिक अधिकारी एल आई सी एवं विशिष्ट अतिथि मंगल चंद निराला दुर्गा प्रसाद निरसा प्रमुख कुमार एवं चकरबेढा सरपंच प्रतिनिधि नवीन कुमार घोष बूढ़ीखार सरपंच दीपक लहरें एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button