अन्य ख़बरें

विधायक लहरिया के अनुशंसा पर बहतरा कों मिला ट्रांसफार्मर पर जे ई ध्रुव कर रहें लापरवाही 15 दिन से भटक रहें सरपंच और ग्रामीण इन गाँवो में भी भारी समस्या जानें पढ़े पूरी ख़बर

पचपेड़ी तहसील के ग्राम पंचायत बहतरा में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीण 15 दिनों से चक्कर काट रहे हैं जिम्मेदार जे ई गंगा सागर ध्रुव कों जानकारी लेने के लिए कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल भी रिसीव नहीं किया आपको बताते चलें कि इस क्षेत्र में बिजली की बड़ी समस्या हैँ जिसको लेकर मस्तूरी विधायक ने विधानसभा में जमकर आवाज बुलंद किया था जिसके बाद एक के बाद एक कई काम हुए और क्षेत्र में बिजली की समस्या कम भी होता नजर आया पर कुछ गांवो के लिए विधायक लहरिया के अनुशंसा पर ट्रांसफार्मर भी अलौट हुआ पर जे ई ध्रुव की लापरवाही के वजह से आज भी वो लग नहीं पाया हैँ बहतरा सरपंच पति राकेश पटेल बताते हैँ की वो लगातार जिम्मेदार जे ई ध्रुव से पचपेड़ी सब स्टेशन जा कर इससे अवगत करा चुके हैँ पर वो अब तक लगभग 15 दिन बीत जाने के बाद भी काम अभी तक नहीं हुआ हैँ वही जोंधरा क्षेत्र में कई रात ऐसा भी आता हैँ जहा रात रात भर लोगों कों इस गर्मी में बिना लाइट के रहना पड़ता हैँ कारण सिर्फ इतना हैँ की ऊपर के किसी गाँव में बिजली की खम्भे या तार में कोई प्रॉब्लम आ जाए तो निचे वाले सभी गाँवो जैसे गोपालपुर परसोड़ी कुकुर्दी कला अमलडीहा का लाइन काट दिया जाता हैँ इस बारे में कुछ दिन पहले हमने जिम्मेदार जे ई ध्रुव से पूछा तो उन्होंने बताया की रात में रात में कही समस्या आ जाए तो पेट्रोलिंग के लिए टीम रहती हैँ पर खेतो में रवि की फसल होनें की वजह से अंदर नहीं जा पाते और सुबह होने के बाद ही बना पाते हैँ पर सवाल ये हैँ की रात में फसल होनें की वजह से नहीं जा पाते तो दिन में फसल गायब हो जाती हैँ या एक सिर्फ बहाना हैँ क्यों की ग्रामीणों की माने तो किसी ने रात में प्रॉब्लम आने पर बिजली की समस्या दूर करने की कोशिश ही नहीं किया ना ही किसी ग्रामीण ने आज तक उनको रात में प्रॉब्लम आने पर कॉल किया तो उठाना जरुरी समझा ये जे ई ध्रुव के कर्मचारी हैँ और ये क्षेत्र में हिटलर शाही में उतारू हैँ ग्रामीणों की माने तो ये तभी काम करते हैँ जब इनकी इच्छा होती हैँ वरना सब कुछ राम भरोशे अब ऐसे में कैसे सुधरेगा लोगों की बिजली की समस्या।

Related Articles

Back to top button