छत्तीसगढ़

CG – भीम आर्मी एवं सर्व अनुसूचित जाति समाज के पदाधिकारीयों सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग किया…

भीम आर्मी एवं सर्व अनुसूचित जाति समाज के पदाधिकारीयों सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग किया

जगदलपुर। उ○प्र○ नगीना के सांसद श्री चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर जी के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर में रहता है जो अपने फ़ेसबुक आई डी के द्वारा जानबूझ कर दलित समुदाय को अपमानित कर उनके भावनाओं ठेस पहुंचाने एवं सोशल मीडिया में भड़काने से संबंधित अभद्र टिप्पणी व आपत्तिजनक पोस्ट कि है जिसमें दलित समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश है।

भीम आर्मी संभागीय अध्यक्ष सोयल नाग ने बताया कि विनोद चतुर्वेदी ने जानबूझ नगीना सांसद चंद्र शेखर आजाद जी एवं मुस्लिम समाज के ऊपर छाया चित्र को अभद्रता पूर्वक पोस्ट किया है जिसने हमारे भीम आर्मी के पदाधिकारी गण सभी को आघात महसूस हुआ है साथ ही यहां व्यक्ति जगदलपुर बस्तर में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहा है जिसके कारण आपस में एक दूसरे के प्रति द्वेष कि भावना पैदा कर रहा है ऐसे भड़काऊ लोगों बस्तर के लिए हानिकारक है जिसके लिए हम एफ आई आर दर्ज कर एवं गिरफ्तार करने कि मांग करते है।

सर्व अनुसूचित जाति समाज जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे कहाँ हमारे बस्तर में सुन्दर और शांत लोग है एवं यहां सभी समाज के लोग भाई चारा के साथ रहते है जो धर्म,मजहब एवं सभी के गुरु,संतों,सभी धर्मों का सम्मान करते है मगर यहां विनोद चतुर्वेदी लगातार हमारे महा पुरषों को लेकर लगातार इनका फ़ेसबुक आई डी में आपत्तिजनक एवं अभद्र व्यवहार से पोस्ट किया जाता रहा है और अब इन्होंने सांसद चंद्र शेखर आजाद जी एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को लेकर अभद्र टिप्पणी किया है जो उनकी नफरत कि मंशा को दर्शाता हैं जिस बाबा भीम राव अंबेडकर जी के नाम को उसने अभद्र टिप्पणी कि है उन्हीं बाबा सहाब ने संविधान बनाया है और संविधान में अभद्र एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर शीघ्र गिरफ्तार कर उक्त के विरोध धारा 66ए, दूर,संचार, माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट भेजना एवं 153ए,295ए, सामाजिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने एवं किसी समाज को अपमानित करने कि मकसद से टिप्पणी करना तथा धारा 356,व्यक्ति कि प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाले के ऊपर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने कि मांग करते है अगर 5 दिवस के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर हम दलित आंदोलन कर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

सर्वं अनुसूचित जाति समाज के जिला प्रवक्ता सुभाष मेश्राम ने कहाँ एक दलित सांसद के प्रति इस प्रकार से अभद्र भाषा एवं आपत्तिजनक पोस्ट करना छवी तथा दलित समुदाय कि भावनाओं को आघात करने जैसा अपराध है साथ ही मुस्लिम समाज एवं एक तरफ सांप दुग्ध पीने वाला पोस्ट करना मुस्लिम समाज को घृणा कि भावना से प्रकट करना मतलब बस्तर में दंगा करवाने जैसा कृत्य किया है और हमे यहां भी पता चला है की व्यक्ति डॉ लखन ठाकुर जी के यहां काम करता है ऐसे में यह व्यक्ति के मन में जिस प्रकार से सोच बनाया हुआ है अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक लोगों को लेकर तो उन लोगों के साथ यहां भविष्य में ईलाज के दौरान कुछ भी हो सकता है ऐसे लोग दिमाग कुछ भी सोच पनप सकता है जिसके लिए हम पुलिस अधीक्षक महोदय एवं जगदलपुर सीटी कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया है साथ ही जल्द कार्यवाही कि मांग किया है।

इस मांग को लेकर उपस्थित भीम आर्मी संभागीय अध्यक्ष सुयल नाग,जिलाध्यक्ष मनोहर दास मानिकपुरी,सर्व अनुसूचित जाति समाज जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे,अखिल भारतीय परिसंघ अध्यक्ष सतीश वानखड़े,प्रवक्ता सुभाष मेश्राम,आल मुस्लिम समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वसीम अहमद,गुपत नाग,राम प्रसाद बौद्ध,कीर्तिवास बघेल,हिमांशु नेताम,श्याम बघेल,महेश्वर बघेल,मोहसिन खान,रौशन कुमार,अल्ताफ खान,रवी चरण,अजीब रज़ा,फैजल नवीं आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button