सो रही पचपेड़ी पुलिस और आबकारी तहसीलदार नें ग्रामीणों की समस्या कों समझा और दिलाया मुक्ति क्या हैँ पूरा मामला जानें पढ़े पूरी ख़बर
तहसीलदार हो तो ऐसा जिनको आम लोगों की फिक्र हो चिंता हो जो जिस क्षेत्र में रहे उस क्षेत्र की जनता की समस्याओं को गंभीरता से समझे हम बात कर रहे हैं बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी तहसील में पदस्थ प्रकाश साहू की जी हां आप सही समझ रहे हैं तहसीलदार पचपेड़ी प्रकाश साहू ने गांव वालों की सबसे बड़ी समस्या को दूर कर दिया है पचपेड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केंवटाडीह टांगर में लगातार ग्रामीण और सरपंच अवैध महुआ शराब बिक्री को लेकर मुखर हो रहे थे कई बार अवैध महुआ शराब पीते पिलाते वीडियो वायरल भी हुआ सरपंच भोलाराम साहू ने कई बार मौखिक रूप से आबकारी और पुलिस विभाग को इस समस्या से अवगत भी कराया था पर मजाल है कि इन कोचिंयों पर किसी प्रकार की कार्रवाई पचपेड़ी पुलिस और आबकारी वाले कर लेते आपको जानकर हैरानी होगी कि जब भी आबकारी और पुलिस वाले अवैध शराब बेचने वाले के घर छापा मार कार्यवाही करने पहुंचते थे उससे पहले ही उनको इसकी जानकारी मिल जाती थी और इनकों पकड़ नहीं पाते थे
क्यों पचपेड़ी पुलिस पर उठ रहें सवाल?
लगातार केंवटाडीह टांगर में अवैध महुआ शराब बेचें जाने की शिकायत मिलने के बाद भी यहाँ कोई कार्यवाही ना ही पचपेड़ी पुलिस नें की और ना ही आबकारी वालों नें आपको बताते चलें की पढ़ने लिखने वाले बच्चे जो लगातार गांव में नशे के आदि हो रहें थे जिसकी जानकारी तहसीलदार पचपेड़ी प्रकाश साहू कों दिया गया और उन्होंने गाँव यहाँ के बच्चे और सरपंच की समस्या कों गंभीरता से लेते हुए यहाँ के अवैध शराब बेचने वाले कोचिंए कों आधी रात कों धर दबोचा जहाँ भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बरामद किया गया हैँ और दो लोगो के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई हैँ
क्या पचपेड़ी थाना प्रभारी और मस्तूरी आबकारी मुखिया से नहीं संभल रहा क्षेत्र?
लगातार क्षेत्र में अवैध महुआ शराब बेचें जाने की शिकायत मिलने के बाद भी यहाँ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती कुछ दिन पहले ही सोनसरी के डेरा में अवैध शराब बेचने और पिलाने का एक वीडियो वायरल हुआ था उसके बाद केंवटाडीह टांगर में भी एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें लोग महुआ शराब पीते पिलाते दिख रहे थे और इससे बड़ी सबूत यह है कि बीती रात पचपेड़ी तहसीलदार प्रकाश साहू के द्वारा भारी मात्रा में केंवटाडीह टांगर में अवैध महुआ शराब बेचने वाले दो लोगों को पकड़ा गया है जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद किया गया है जो काम पुलिस और आबकारी विभाग का है उसको तहसीलदार को करना पड़ रहा है मतलब साफ है कि यहां ना थाना प्रभारी और ना ही आबकारी विभाग के जिम्मेदार कार्यवाही कर रहे हैं इससे यह भी साफ होता है कि यह अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं अब बिलासपुर एसपी को सोचना होगा की क्या पचपेड़ी थाना क्षेत्र में किसी अन्य जिम्मेदार थाना प्रभारी को भेजने का टाइम आ गया है नहीं तो ऐसे ही खाकी पर दाग लगते रहेंगे और पब्लिक के बीच इनकी बनी हुई इमेज खराब होती रहेगी।