अन्य ख़बरें

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता , नरेंद्र मोदी की जन्म पत्रिका का विशेष योगदान : डॉ सुमित्रा अग्रवाल

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता , नरेंद्र मोदी की जन्म पत्रिका का विशेष योगदान

डॉ सुमित्रा अग्रवाल
सेलिब्रिटी वास्तु शास्त्री
कोलकाता
यूट्यूब वास्तुसुमित्रा

कोलकाता। नरेंद्र मोदी जी स्ट्रेटेजिक गुरु है और विस्वा उनकी नीतियों के लिए उनकी सराहना करता है। मोदीजी इस समय मंगल की महा दशा, बुध की अंतर्दशा में चल रहे है।

मंगल उनको यश देगा। मंगल उनकी जन्मपत्रिका में काफी शक्तिशाली है। भारत-पाकिस्तान तनव में मोदी की कुंडली का प्रभाव :

1. मंगल महादशा (लग्न स्वामी):

मोदी की कुंडली में मंगल स्वराशी (वृश्चिक) में है – बहुत बलवान, एक्शन ओरिएंटेड और शत्रु-नाशक के रूप में सामने आएंगे और आए भी है। ऑपरेशन सिंदूर इसका ज्वलंत उधारण है। मंगल महादशा होने के कारण २०२५ में साहसिक सैन्य निर्णय, और सक्षम प्रतिक्रिया का योग है।

2. बुद्ध अंतर्दशा (निति और राजनीति) का ग्रह है बुध। बुध उच्च राशि (कन्या) में होने के कारण उनकी कूटनीतिक क्षमता, भाषा और नीति में प्रगल्ता होगी। आगे चल कर देश ये देखेगा और विस्वा ये जानेगा की पाकिस्तान से तनव के बावजूद ये योग रणनीतिक और शब्दो के मध्यम से विजय की दिशा दिखायेगा।

ये समय नीति, संयम, और पूरी तईयारी का होगा। मोदी जी किसी भी राष्ट्रीय कदम में कोई चूक नहीं होने देंगे।

गुरु की दृष्टि उनके कर्म-स्थान पर होने से भारत को इंटरनेशनल सपोर्ट भी मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button