बिग ब्रेकिंग NH-130 पर दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस से बचने के चक्कर में ट्रक खड़ी कोयला लोड गाड़ी से टकराई, एक की मौत, चार घायल।
Big Breaking: Tragic accident on NH-130: While trying to avoid a speeding bus, a truck collided with a parked coal-loaded vehicle, one dead, four injured.
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जजगी में रेड नदी पुल के पास सोमवार तड़के हुआ हादसा, 112 की टीम ने रेस्क्यू कर निकाले घायल
(सीतेश सिरदार उदयपुर:–)
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जजगी के पास NH-130 पर रेड नदी पुल के करीब एक ट्रक, जो बिहार से रिफाइंड तेल लेकर रायपुर आ रही थी, सामने से तेज रफ्तार में आ रही बस से टकराने से बचने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई और पहले से खड़ी खराब कोयला लोड ट्रक में जा घुसी।
हादसे के समय ट्रक में ड्राइवर अवध किशोर सहित पांच लोग सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी लोग वाहन में बुरी तरह फंस गए। मौके पर पहुंची 112 की टीम, जिसमें आरक्षक रामकुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, ने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत कर घायलों को बाहर निकाला।
गंभीर रूप से घायल सरातल अली अंसारी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उनका शव पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी उदयपुर में रखा गया है। अन्य घायलों में उमर अंसारी, रहमत अली और वाहन मालिक शामिल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।