छत्तीसगढ़

CG – रिफ्रेशर कोर्स के सप्तम सत्र के समापन पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया…

जगदलपुर। आज दिनांक19-5-2025 को प्रधान आरक्षक / सहायक उप निरीक्षक हेतु चलाए जा रहे रिफ्रेशर कोर्स के सप्तम सत्र के समापन पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया, सात दिवसीय आयोजित रिफ्रेशर कोर्स में -अपराध,विवेचना,अन्वेषण,रोजनामचा लेखन, नवीन कानूनो के संबंध में जानकारी साइबर क्राइम,Fsl, साक्षय संबंधित जानकारी, CCTNS समंस, वारंट, NDPS, VIP सिक्योरिटी, कानून व्यवस्था इत्यादि विविध के संबंध में प्रशिक्षित किया जाता है।

साथ ही दैनिक पीटी, ड्रिल, योगाभ्यास एवं खेलकूद का भी आयोजन किया जाता है।सप्तम सत्र में क्रमश: केतन राम कश्यप DSB शाखा, द्वितीय स्थान – राधेलाल कोर्राम थाना भानपुरी, तृतीय स्थान – विनय सिंह ठाकुर थाना- कोतवाली ने प्राप्त किया !

पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया गया साथ ही सभी को व्यावसायिक कौशल के बेहतरी हेतु लगातार प्रयासरत रहने निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button