चकरभाठा समर कैंप में बच्चे ले रहे हैं बढ़ चढ़कर हिस्सा ड्राविंग पेंटिंग जुंबा क्लासेस आर्ट एंड क्राफ्ट क्ले मॉडलिंग मिट्टी के खिलौने बनाना पासिंग द बॉल योग मेडिटेशन पजल में दिखा रहें रूचि इनकी भी अहम भूमिका पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//पीएम श्री स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल चकरभाठा में शासन के मंशा अनुसार समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं व अपनी रुचि दिखा रहे हैं। समर कैंप में बच्चे विभिन्न गतिविधियों के साथ भाग ले रहे हैं एवं मनोरंजन के साथ-साथ नए-नए क्रिएटिविटी सीख रहे हैं। शाला के मीडिया प्रभारी आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियों के साथ समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिससे बच्चों में रुचि बनी रहे। ड्राविंग,पेंटिंग,जुंबा क्लासेस,आर्ट एंड क्राफ्ट, क्ले मॉडलिंग,मिट्टी के खिलौने बनाना,पासिंग द बॉल योग,मेडिटेशन, पजल,आदि विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से समर कैंप बहुत ही रुचि पूर्ण एवं मनोरंजनात्मक ढंग से किया जा रहा है। समर कैंप को यादगार विश्वसहनीय बनाने में शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विशेष योगदान दिया जा रहा है शाला के प्राचार्य रामकुमार अनंत के कुशल नेतृत्व में प्रमुख रूप से वेद प्रकाश साहू, एचपी ओगरे,सीएससी राजेश कौशिक,प्रमोद साहू सूरज बंजारे,आर्या साहू मंजुला पांडे,नीलम शाक्य,स्नेहा शेखर,सोनम तिवारी,कौस्तुभ स्वर्णकार,छाया मानिकपुरी,पियूष कोमरे,पारस साहू एवं अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपना विशेष योगदान दे रहे हैं।