छत्तीसगढ़

CG – 4 दोस्तों की मौत : दर्दनाक सड़क हादसा, नशे में धुत कार चालक ने दो बाइक को मारी जोरदार टक्कर, 3 युवकों की मौके पर ही मौत, अस्पताल जाते समय युवती ने तोड़ा दम…..

गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शराब के नशे में धुत कार चालक ने 2 बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। आमने-सामने की टक्कर के बाद तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल युवती ने इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना पेंड्रा थाना अंतर्गत गांव सेवरा के पास हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मरवाही निवासी स्नेहिल गुप्ता ब्रेजा कार (CG31B2536) में पेंड्रा की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था। नशे में धुत स्नेहिल की कार की टक्कर मरवाही से आ रही दो मोटरसाइकिलों से हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल बिलासपुर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

हादसे में जान गंवाने वालों के नाम

मृतक गंगाराम गंधर्व, उम्र 25 वर्ष निवासी गिरारी
रामवतार गोंड, उम्र 30 वर्ष निवासी कुदरी
भूपेंद्र गोंड, उम्र 28 निवासी कुदरी
शानू केवट, उम्र 22 निवासी बंधी
कार से मिली शराब की बोतल – परिजन

प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, आरोपी चालक नशे में बेकाबू था और घटना के बाद भी बड़बड़ाता रहा कि “कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता” हादसे के समय कार से शराब की बोतलें भी बरामद हुईं।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि आरोपी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button