अन्य ख़बरें

बिलासपुर से बिहार जा रही कार जजगा मोड के पास तेज रफ्तार एक्सयूवी कार अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, कार में सवार पांच लोग बाल बाल बचे।

A high speed XUV car going from Bilaspur to Bihar lost control near Jagga mode and overturned in a field; five people in the car narrowly escaped.

((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
बिलासपुर से बिहार जा रही कार सवार सीधे खेत में जा पलटी. नेशनल हाईवे 130 स्थित जजगा मोड में तेज रफ्तार एक्सयूवी कार आनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी में सवार पांच लोग बाल बाल बचे,दरअसल सरगुजा जिले में लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित जजगा मोड में 30 जून व 1 जुलाई की दरमियानी रात लगभग 1:30 तेज रफ्तार एक्सयूवी कार चालक को नींद की झपकी आने पर वाहन से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार दो पलटी मारते हुए खेत में सीधी खड़ी हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से कार सवारों को बाहर निकाला गया. कार सवार सभी लोग सुरक्षित है. बिलासपुर से बिहार जाने के दौरान जजगा मोड़ के पास हादसा हुआ है. मंगलवार की सुबह लगभग 8:30 बजे ट्रैक्टर वाहन की मदद से कार को खेत से बाहर निकाला गया।

Related Articles

Back to top button