अहिवारा वासियो को नई सौग़ात खुला अहिवारा नगर का पहला पम्प,क्षेत्र में खुला जिओ बीपी का पेट्रोल पम्प

डेस्क : अहिवारा नगर में खुला पहला पेट्रोल पम्प जिसके खुलने से नगर के नागरिकों में खुशी देखने को मिली,आम नागरिकों का कहना है अहिवारा नगर का ये पहला पेट्रोल पम्प है,ये पेट्रोल पम्प आसपास के इलाक़े के वासियो को राहत देगा,इस पेट्रोल पम्प के संचालक युवा उद्यमी प्रथम बाफना का कहना है,कि ये जगह का चयन क्षेत्र की जानता का समस्या का समाधान के लिए किया गया है और समय के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का ईधन जिओ बीपी पेट्रोलियम की क्वालिटी पूरे देश में अलग पहचान है,
इस पम्प के खुलने से नगर के सभी आमउपभोक्ता को इसका लाभ मिलेगा,आप सभी से निवेदन है की आप इस पेट्रोलियम का लाभ जरूर लीजिए ,इस मौके पर यतिप्रवर स्वामी श्री इन्दुभावनन्द तीर्थ जी महराज ,पूर्व प्रांत संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री बिसरा राम यादव जी ,पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी,पूर्व कृषि मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे जी,पूर्व विधायक श्री विकास उपाध्याय जी,छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स & इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थोरानी जी,पूर्व योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा जी ,श्री कोको पाढ़ी जी,संदीप वोरा,विद्यानंद कुशवाहा अध्यक्ष नगर पालिका अहिवारा,एम.एल.पांडेय,डी.पी.तिवारी,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रविशंकर सिंह,नरेन्द्र यादव,शोभा नाहटा ,नटवर ताम्रकार,रायपुर से आए तुषार चोपड़ा,दिलीप इसरानी,अहिवारा क्षेत्र के समस्त वरिष्ठ नागरिक ओनी महिलांग,झुमुक साहू,सुजीत बघेल, व आसपास गांव के सरपंच,जनपद सदस्य,जिला पंचायत सदस्य, जेके लक्ष्मी सयंत्र के अधिकारी व ट्रांसपोर्ट जगत से छ.ग.सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजय शुक्ला ,अचल भाटिया ,इंद्रजीत सिंह (छोटू),मलकीत सिंह ,अंकित बांगुर,आकाश गिलानी ,तरुण अब्बी,अहिवारा व्यापारी संघ,प्रदेश से पहुचे समस्त शुभचिंतक,समाज,परिवार जनों उपस्थित थे ।
जिओ बीपी पेट्रोलियम के स्टेट हेड अजय सिंह ,हरकवाल सिंह ,अबुल अरशन,संतोष नायक,पूरा जिओ परिवार उपस्थित थे ।