CG – राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मलेरिया, डेंगू फाईलेरिया जैसे गंभीर रोग में कमी लाने के उद्देश्य से मच्छरदानियों का वितरण नगर निगम के अध्यक्ष, एमआईसी सदस्य व वार्ड पार्षद की उपस्थिति में किया गया…

जगदलपुर। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मलेरिया, डेंगू फाईलेरिया जैसे गंभीर रोग में कमी लाने के उद्देश्य से बुधवार को जगदलपुर शहरी क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद व संजय गांधी वार्ड स्थित शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शासन से प्रापत LLIN (long Losting Insecticidal Net) मच्छरदानियों का वितरण नगर निगम के अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, निर्मल पानीग्राही, सुरेश गुप्ता व वार्ड पार्षद की उपस्थिति में किया गया।
नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन ने जनसाधारण को मिलने वाली सुविधाओं तथा लाभ का उल्लेख करते हुए इस कार्य को सराहा। उन्होंने वितरण किये जा रहे मच्छरदानियों का सदुपयोग बताया। मलेरिया, डेंगू जैसे बिमारियों को रोकने की दिशा में किए जा रहे प्रयास में सहयोग करने की बात भी उन्होंने कही।
देवांगन ने मच्छरदानी का नियमित उपयोग जैसे आदर्श व्यवहारों को अपनाने का आव्हान भी लोगों से किया।मच्छरदानी के वितरण के साथ-साथ सभी स्थानों पर ठहरे हुए पानी का त्वरित निष्कासन तथा जन जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका एवं जोर देने हेतु स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले एवं मितानिन बहनों को सुझाव दिए।
इस अवसर पर सभापति लक्ष्मण झा ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता और समय पर बचाव ही बीमारियों से सुरक्षा की कुंजी है। नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग मिलकर इस अभियान को प्रत्येक वार्ड तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है।
मच्छरदानी की उपयोगिता एवं वितरण के मापदण्ड कार्यक्रम में उपस्थित प्रशांत श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया। मंगलवार से जगदलपुर शहरी क्षेत्रों के 48 वार्डो में मच्छरदानी वितरण का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। अलग अलग वार्डो में मच्छरदानी वितरण हेतु दिनांक वार कार्ययोजना बनाई गई है। नोडल अधिकारी डॉ मैत्री के द्वारा बताया गया की वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यकम के संचालन से पूरे जिले में मलेरिया के धनात्मक प्रकरणो में कमी आई। कार्यक्रम में पार्षद कोमल सेना, माधवी मण्डल, ओम प्रकाश यादव, अमित नेताम, अवनीश मिश्रा, जिला शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पी डी बस्तैया, प्रशांत श्रीवास्तव, संगीता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित हुए।