छत्तीसगढ़

कवर्धा से बड़ी खबर 40 से 50 फीट गहरी खाई में गिरी बोर गाड़ी, 3 की दर्दनाक मौत, कई और के दबे होने की आशंका, 6 लोग गंभीर रूप से घायल।

कवर्धा/पंडरिया ब्लॉक के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरपानी गांव के पास एक बोर गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 40 से 50 फीट गहरी खाई में गिर गई।

हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ट्रक के मलबे से अब तक तीन लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल मिले हैं, जिन्हें तत्काल 112 की मदद से कुकदूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि ट्रक के नीचे अभी और लोग दबे हो सकते हैं। पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव में जुटी हुई है।

आशंका जताई है कि हादसा देर रात का हो सकता है, क्योंकि शवों की स्थिति देखकर यह प्रतीत होता है कि देर रात दुर्घटना हुई है।

घने जंगल व घाटी क्षेत्र होने के कारण रात के समय इस इलाके में आवाजाही कम होती है, ऐसे में घटना का तत्काल पता नहीं चल सका। सुबह जब गांव के कुछ लोग जंगल की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने ट्रक को खाई में गिरा देखा और पुलिस को सूचना दी।

फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, और प्रशासन की पूरी टीम मौके पर मौजूद है।

Related Articles

Back to top button